featured यूपी

कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह के अवैध पॉलीटेक्निक पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह के अवैध पालीटेक्निक पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

लखनऊ: सीएम योगी माफियाओं और अपराधियों पर लगातार एक्शन ले रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल रहे कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के आजमगढ़ के देऊरपुर में बनाए गए अवैध तरीके से बनाए गए कालेज की बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में इस काम को अंजाम दिया गया है। कुंटू सिंह के करीब दस करोड़ रुपये की लागत से बने पालीटेक्निक संस्थान को ढहा दिया गया है।

अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई

बता दें कि अपराधियों पर योगी सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी नीति को आगे बढ़ाते हुए अपराधी और माफिया कुंटू सिंह पर ये कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि अवैध तरीके से पालीटेक्निक संस्थान की इस बिल्डिंग को बनाया गया था।

कुंटू सिंह की एक करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त

गौरतलब है कि इससे पहले प्रशासन ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी कुंटू सिहं की लगभग एक करोड़ की संपत्ति को जब्त किया था। इसमें जीयनपुर में आजमगढ़-गोरखपुर सड़क मार्ग के पूरब पटरी पर उसकी पत्नी के नाम पर बावन लाख से ज्यादा के 117 वर्ग मीटर में बने तीन मंजिला मकान और अजमतगढ़ रोड पर बने चार लाख से ज्यादा रुपये के मकान को जब्त किया था।

मुख्तार अंसारी, अतीक पर हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार ने यूपी के विभिन्न माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों को जब्द किया था और अवैध निर्माण के धवस्तीकरण की कार्रवाई की थी। योगी सरकार के निर्दश पर प्रशासन पहले ही कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद समेत अनेक माफियाओ की एक हजार करोड़ की संपत्तियों को जब्द कर चुका है।

Related posts

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने सैनिटाइजेशन टैंकर का लोकार्पण किया

Shailendra Singh

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

pratiyush chaubey

ब्रह्मोस मिसाइल दुर्घटना, संयुक्‍त राष्‍ट्र पहुंचा पाकिस्‍तान, कुरैशी बोले खुलेआम PAKISTAN हवाई क्षेत्र का उल्‍लंघन

Rahul