Breaking News featured यूपी

संत रविदास जयंती पर देशभर में धूम, योगी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने किया नमन

संत रविदास जयंती पर देशभर में धूम, योगी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने किया नमन

वाराणसी: संत रविदास जयंती आज पूरा देश धूमधाम से मना रहा है। इसी के चलते वाराणसी स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। यह पहली बार है, जब इतनी भारी संख्या में भक्त संत रविदास के मंदिर में एकत्रित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नमन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके संत रविदास को नमन किया। उन्होंने कहा कि वह महान संत, अद्भुत समाज सुधारक, अनुपमेय रचनाकार रहे हैं। समाज के लिए संत रविदास के जीवन को योगी ने प्रेरणाप्रद बताया।

सुबह 10:00 बजे योगी संत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही संत रविदास मंदिर जाने का भी उनका प्लान है। योगी के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी संत रविदास जयंती पर किया ट्वीट

संत रविदास जी को नमन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने सदियों पहले समानता सद्भावना और करुणा का संदेश दिया था। यह युगों युगों तक लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता रहेगा। उनकी जयंती पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूं।

आज कई नेताओं का लगेगा जमावड़ा

सीएम के अलावा अन्य कई बड़े चेहरे आज संत रविदास मंदिर में दिखाई देंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज वाराणसी में होंगे। संत रविदास जयंती पर मंदिर पहुंचकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही वहां लंगर में भी शामिल होने की तैयारी है।

संत संत रविदास जयंती पर देशभर में धूम, योगी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने किया नमन

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संत रविदास की रचनाओं और कार्य को समाज के लिए बड़ी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि उनके कार्य समाज को एकता के सूत्र में बांधते हैं और समाज कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करते हैं।

Related posts

मुंबई से फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी

Rani Naqvi

ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी एकता का दम भरने वाले अखिलेश को लगा झटका, कांग्रेस-बीएसपी रही दूर

Breaking News

एडमिरल करमबीर सिंह होंगे अगले नौसेना प्रमुख

bharatkhabar