featured देश यूपी

KGMU में बोले योगी, निजी प्रैक्टिस से बचें सरकारी डॉक्टर

yogi in kgmu KGMU में बोले योगी, निजी प्रैक्टिस से बचें सरकारी डॉक्टर

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज गए और 36वें वेटिंलेटर का लोकार्पण किया। इस अवसर योगी ने डॉक्टरों को सलाह देते हुए कहा कि सरकारी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस ना करें साथ ही किसी भी तरह का गैंग बनाकर इलाज ना करें। इसके साथ ही डॉक्टरों की कम संख्या होने पर उन्होंने कहा कि यूपी में 5 लाख डॉक्टरों की कमी है। आप जो भी काम करें वो पैसे के लिए नहीं बल्कि दुआ के लिए काम करें।

YOGI 1 KGMU में बोले योगी, निजी प्रैक्टिस से बचें सरकारी डॉक्टर

योगी के भाषण की मुख्य बातें

  • डॉक्टर ग्रुप बनाकर मरीजों से मारपीट करते हैं
  • सस्ती दवा देने का विकस्प ढूंढना होगा
  • मरीजों से महंगे टेस्ट के नाम पर पैसे वसूले जाते है
  • यूपी में एम्स जैसे 6 अस्पताल खौलना है
  • गोरखपुर में अच्छे डॉक्टरों की जगह बूचड़खाना दिया

yogi in kgmu KGMU में बोले योगी, निजी प्रैक्टिस से बचें सरकारी डॉक्टर

  • यूपी में जांच के नाम पर लूट मची
  • पैसे नहीं , दुआ के लिए काम करें डॉक्टर
  • स्वस्थ नागरिक राष्ट्र के लिए मददगार होगा
  • गैंग जैसा काम ना करें डॉक्टर
  • यूपी में 5 लाख डॉक्टरों की जरुरत
  • सरकारी डॉक्टर ना करे प्राइवेट प्रैक्टिस
  • प्यार से बात करने पर दूर होती है आधी बीमारी
  • अंतिम व्यक्ति तक मिले स्वास्थ्य सेवा
  • बेहतर स्वास्थ्य सेवा पर जोर
  • केजीएमयू में 36वें वेटिंलेटर का किया लोकार्पण

Related posts

खुशी दुबे की मां ने बेटी को बचाने की लगाई गुहार, AAP का मिला समर्थन

Shailendra Singh

विस चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

kumari ashu

मद्रास हाईकोर्ट का आदेश, कैदी को बच्चा पैदा करने के लिए दी बेल

Breaking News