featured यूपी

अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से ही लड़ेंगे चुनाव योगी

yogi 2 अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से ही लड़ेंगे चुनाव योगी

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब गोरखपुर जो कि उनका संसदीय क्षेत्र हैं वहीं से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के कुछ नेता तो चेहते हैं कि योगी अयोध्या से किस्मत आजमाएं लेकिन योगी का गोरखपुर से रिश्ता पुराना हैं वो गोरखपुर से अपना नाता नही तोड़ना चाहते अगर मुख्यमंत्री बने रहने के लिए योगी आदित्यनाथ को सिंतबर महीने तक एमएलए या एमएलसी बनना पड़ेगा।

yogi 2 अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से ही लड़ेंगे चुनाव योगी
हालंकि योगी ने ये तय कर लिया हैं कि उन्हें चुनाव गोरखपुर से लड़ना हैं और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे ये भी तय हैं। लेकिन खबरों में अभी तक योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हैं संघ और बीजेपी के नेता भी यही चाहते हैं। पिछले ही महीने योगी आदित्यनाथ अयोध्या गए थे और वहां उन्होनें रामलला के दर्शन किए थे सरयू नदी पर आरती की और जाते-जाते अयोध्या के लिए 350 करोड़ के पैकेज का एलान भी किया तो लोगों को लगा कि वो चुनाव अयोध्या से ही लड़ेंगे पर योगी अपने संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लडेंगे।

आपकों बता दे कि योगी ने अभी तक लोक सभा की सीट नहीं छोड़ी हैं राष्ट्रपति चुनाव के बाद सीएम योगी और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या दोनो सासंद के पद से इस्तीफा दे देंगे योगी के सीएम बनते ही दर्जन भर विधायकों ने उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का एलान किया था।

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पहली बार बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान संतो और महंतो के हजूम के साथ पहले तो सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया। इसके बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। सीएम योगी इसके बाद अयोध्या के सरयू घाट पर पहुंचे। माना जाता है कि जो मान्यता गंगा की वाराणसी है वही सरयू की अयोध्या में हैं।

अयोध्या में सीएम ने कहीं ये बातें

  • अयोध्या आकर खुद मुंह से निकता है जय श्री राम
  • सेवा धर्म का पालन करने वाला ही सन्यासी
  • अयोध्या में अखंड रामलीला होनी चाहिए
  • सरयू जी की आरती काशी और हरिद्वार के तर्ज पर होगा
  • रामपौड़ी के सौन्दर्यीकरण को लेकर सरकार लायेगी प्रस्ताव
  • सरयू की धारा को अयोध्या में निरंतर बहे इसी पर होगा बल
  • अयोध्या में लगे का सीवरेज प्लांट
  • अयोध्या में होगा सरयू महोत्सव
  • बाबा रामचन्द्र दास की समाधि स्थल का होगा निर्माण
  • राम की कथा डिजिटल माध्यम से दिखाई जायेगी
  • ओपेन थियटर का भी होगा अयोध्या में निर्माण
  • अयोध्या के सौन्दर्यीकरण के साथ विकास होगा
  • अयोध्या की सड़कों को लेकर 50 करोड़ की सौगात
  • अयोध्या के विकास के लिए 350 करोड़ रूपये सरकार देगी
  • आपसी सहयोग से हो रामजन्मभूमि विवाद का हल
  • अयोध्यावासियों की भावना का सम्मान है
  • अयोध्या में बनेगा मीडिया सेन्टर
  • अयोध्या के मसले के हल होने का अवसर लगता है आ गया है।
  • बातचीत ही होगा सहज रास्ता

Related posts

दिल्ली में 2 मई तक बंद रहेंगे बाजार, व्यापार संगठनों ने कहा- बढ़ाया जाए लॉकडाउन

Saurabh

नकदी संकट से जूझ रहे यूपी को आरबीआई से मिले 5000 करोड़ रुपये

Anuradha Singh

पाकिस्तान के बदले सुर, बासित ने कहा कश्मीरी भारत में खुश तो वहीं रहे

shipra saxena