featured यूपी

…और जब अचानक थाने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

yogi 5 ...और जब अचानक थाने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। कार्यकाल के पहले दिन से ही एक्शन में दिख रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अचानक हजरतगंज थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। योगी के थाने पहुंचते ही वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और तमाम लोगों में हड़कंप मच गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी ने हजरतगंज थाने में प्रभारी से बातचीत की। बातचीत के दौरान योगी ने मालखाने, हवालात, आपराधिक रजिस्टर को देखा।

yogi 5 ...और जब अचानक थाने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

इसके बाद सीएम एसपी पश्चिम के दफ्तर, साइबर सेल, क्राइम ब्रांच कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर कानून का राज्य हो इसके लिए यह निरीक्षण किया गया है और आगे भी इस तरह के निरीक्षण होते रहेंगे। प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ के बारे में बोलते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज्य होगा। किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अपराध करने वाला कोई भी उसे कतई बख्शा नहीं जायेगा।

वहीं डीजीपी जावेद अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने थाने एसपी, साइबर सेल व क्राइम ब्रांच का निरीक्षण किया है और उन्होंने अहम जानकारी ली है। गौरतलब है कि योगी के सीएम पोस्ट संभालने के बाद से अब तक 100 से ज्यादा पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है।

ये भी पढ़ेंः 

पुलिस थानों के बाद प्रदेश के स्कूलों में पहुंचा सीएम योगी का फरमान

Related posts

कादर खान के जीवन से जुड़े किस्से, एक फिल्म बनाने की इच्छा रह गई अधूरी

mahesh yadav

सानिया मिर्जा ने किया ऐलान, फिल्ममेकर रोनी स्क्रूवाला बनाएंगे उनके जीवन पर आधारित फिल्म

Rani Naqvi

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद राज्य सरकार के बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Rahul