featured यूपी

अखिलेश की अल्पसंख्यक कोटा योजना पर चल सकती है योगी की कैंची

action yogi अखिलेश की अल्पसंख्यक कोटा योजना पर चल सकती है योगी की कैंची

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अखिलेश की योजनाओं पर हमला कर रहे हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव सरकार की एक और योजना पर कैंची चलाने की योजना बना रही है। योगी सरकार सभी योजनाओं में से अल्पसंख्यक कोटे को खत्म करने की तैयारी कर रही है। सरकार की योजनाओं में चल रहा अल्पसंख्यक कोटा खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट जल्द ही प्रस्ताव ला सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

action yogi अखिलेश की अल्पसंख्यक कोटा योजना पर चल सकती है योगी की कैंची

बता दें कि यूपी सरकार की योजनाओं में अल्पसंख्यकों को कोटा देने की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 में की थी। जिसके तहत प्रदेश सरकार की 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों के लिए 20 फीसदी कोटा निर्धारित किया गया था।

और भी कई योजनाएं हो चुकी हैं खत्म
वहीं यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद सपा सरकार की कई योजनाओं को खत्म कर दिया है। योगी सरकार अखिलेश यादव के फोटो वाले राशन कार्ड बंद कर चुकी है। साथ ही समाजवादी पेंशन योजना पर रोक के साथ पोषण मिशन कमेटी भी रद्द कर दी गई है। इसके अलावा जिन योजनाओं पर समाजवादी शब्द था, उसे भी हटा दिया गया है। समाजवादी शब्द की जगह मुख्यमंत्री लिखा गया है।

Related posts

पूर्वांचल में बिरहा बना लोकसभा चुनावों सूत्रधार, काव्य हमले से ज्यादा प्रभावित होते हैं लोग

bharatkhabar

दिल्ली दुनिया की 22वीं सबसे पसंदीदा जगह, एशिया में मिला आठवां स्थान

lucknow bureua

कोरोना मुक्त हुआ यूपी का मुज़फ़्फरनगर, सभी 24 मरीज हुए पूरी तरह हुए ठीक

Rani Naqvi