featured Breaking News यूपी

यूपी विधानसभा में मिला संदिग्ध पाउडर PETN हीं था- योगी आदित्यनाथ

uttar pradesh, up assembly, yogi aditryanath, petn, white powder

नई दिल्ली। यूपी की विधानसभा में 12 जुलाई को मिला संदिग्ध पाउडर विस्फोटक नहीं था ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ जब पाउडर को जांच के लिए आगरा फॉरेंसिक लैब में भेजा गया। पहले सरकार की तरफ से ये बताया गया था कि विधानसभा में मिला पाउडर PETN है जो कि बेहद ही खतरनाक विस्फोटक है। लेकिन आगरा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में बताया गया कि विधायक की सीट के नीचे से मिले पाउडर में विस्फोटक नहीं है इस पाउडर की जांच लैब के चार वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम ने की थी।

इसको लेकर मंगलवार को यूपी सरकार यूपी विधानसभा में अपनी सफाई पेश कर रही थी  यूपी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मीडिया में इस प्रकार की खबरें चल रही हैं कि विधानसभा में पाया गया पदार्थ PETN नहीं है, लेकिन हम आपको बता दें कि हमने इस पदार्थ को जांच के लिए आगरा की फॉरेंसिक लैब में भेजा ही नहीं था क्योकिं वहां पर ये सुविधा उपलब्ध ही नहीं हैं। इसको लखनऊ की लैब में ही जांच के लिए भेजा गया था और वहां पर इसकी 3 टेस्ट हुई थी जिसमें ये बात साबित हुई थी। और लैब ने इसकी रिपोर्ट भी पेश की हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि सुरक्षा सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को बजट सत्र के दौरान कोई भी विधायकों के अलावा कोई नहीं आ सकता है लेकिन नेता विपक्ष की सीट के पास विस्फोटक मिलना चिन्ता का विषय हैं।

Related posts

जसलीन मथारू संग अनूप जलोटा की वैवाहिक जोड़े में फोटो वायरल

Aditya Gupta

Lucknow: कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए सीएम योगी ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

Aditya Mishra

Loudspeaker Controversy: इलाहाबाद HC का फैसला, लाउडस्पीकर पर अजान मौलिक अधिकार नहीं

Rahul