देश यूपी राज्य

मदरसों के लिए योगी सरकार का एक और फरमान जारी

yogi adityanath, launch, madarsa, portal, uttar pradesh

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मदरसों को लेकर नए-नए कदम उठा रही है। 15 अगस्त के मौके पर योगी सरकार ने मदरसों में वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया था साथ ही तिरंगा पहराने को भी कहा था और राष्ट्रागान गाने के लिए भी आदेश दिया था। जिसमें मुसलिम संगठनों का कहना था कि योगी सरकार के इस आदेश से ऐसा लग रहा है कि योगी सरकार हम पर शक कर रही है। इसके बाद योगी सरकार ने मदरसों के लिए एक और आदेश जारी कर दिया।

yogi adityanath, launch, madarsa, portal, uttar pradesh
yogi adityanath

बता दें कि इस आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चल रहहे मदरसों को ऑनलाइन किया जाएगा। योगी सरकार ने ये कदम मदरसों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए उठाया है। जिसके लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल से मदरसों में किसी भी तरही अनियमियता को रोकने में मदद करेगा। इस पोर्टल के लॉन्च होने पर कई मदरसों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। साथ ही इससे मदरसों की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में भी मदद मिलेगी। पोर्टल के लॉन्‍च होने बाद वेतन भुगतान, छात्रवृत्ति सहित तमाम दिक्कतों का निपटारा ऑनलाइन किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में कुल 6725 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं।

Related posts

Exclusive:पंजाब के जेल मंत्री को लखनऊ एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे मुख्तार के आदमी

sushil kumar

काग्रेंस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Srishti vishwakarma

सरकार का महराष्ट्र और केरल को आदेश, कोविड में हो रही बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाएं

Nitin Gupta