featured यूपी

…सीएम योगी लाए आपके लिए कई सौगात

yogi2 ...सीएम योगी लाए आपके लिए कई सौगात

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार अपने फुल एक्शन में नजर आ रही है, लखनऊ में मंगलवार ( (11-04-2017) को कैबिनेट का बैठक में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए। आइए एक नजर में जानते हैं क्या हैं ये बड़े फैसले:-

yogi2 ...सीएम योगी लाए आपके लिए कई सौगात

योगी कैबिनेट के बड़े फैसले:-

  • ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे, तहसील को 20 घंटे, बुंदेलखंड को 20 और जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली
  • 14 अप्रैल को पावर फ़ॉर ऑल के तहत साढे पांच बजे केंद्र सरकार से करार होगा
  • ट्रांसफार्मर खराब होने पर 48 घंटे में बदला जाएगा
  • ट्यूबवैल पर लगे ट्रांसफार्मर 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा
  • पहले 72 घंटे में बदला जाता था
  • प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में लगने वाला सरचार्ज माफ किया जाएगा
  • ऊर्जा विभाग के लोग ग्रामीण अंचलों में दिखने चाहिए
  • आदेशों के पालन के लिए बनाया गया रोस्टर
  • रोस्टर का सही ढंग से पालन होगा
  • पिछली सरकारो ने जो भी आदेश दिए थे वो सिर्फ कागजों तक ही सीमित थे
  • लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी
  • आलू किसानों को बड़ी राहत दी गई
  • लाख मेट्रिक टन आलू ख़रीदा जाएगा
  • सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए है
  • गन्ना किसानों को अविलंब भुगतान किया जाए
  • पूर्व का भुगतान 120 के अंदर और वर्तमान का 14 दिन के अंदर भुगतान किया जाए
  • चीनी मिल मालिकों को दिए गए सख्त निर्देश
  • ज्यादा बकाया होने पर चार किस्तो में भुगतान कर सकते है 
  • कैग को या फिर कोई भी केंद्रीय एजेंसी को तुरंत कार्यवाही का आदेश दिया जाएगा
  • कैग से कुछ प्राधिकरणों को आडिट करने का निवेदन किया था
  • यूपीएससी के प्रतिभागियों को दो एटेम्पट करने का मौका दिया जाएगा
  • 15 जून तक गड्डा मुक्त सड़क बनाने के निर्देश
  • सभी जिलों को फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए है
  • डेंगू और मस्तिष्क ज्वर से निपटने के लिए
  • सभी अस्पतालों को दस बेड और इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए है
  • 37 जिलों को खासकर ध्यान दिया जा रहा है जहाँ ये समस्या ज्यादा है
  • उत्तर प्रदेश उप खनिज नियम के तहत बालू ढोने के लिए एक परमिट दिया जाएगा
  • जिलाधिकारी के माध्यम से ई टेंडर के माध्यम से पट्टे दिए जायेंगे
  • दस दस एकड़ के पट्टे जिला अधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा
  • बुंदेलखंड के अंदर पानी की समस्या को दूर किया जाएगा

Related posts

एलयू: नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यशाला व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

Aditya Mishra

बदल गई पोषाहार बांटने की प्रक्रिया, जानिए क्या है नया परिवर्तन

Aditya Mishra

अन्तरर्जातीय विवाह पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: आदमी को वफादार पति और महान प्रेमी होना चाहिए

Trinath Mishra