featured यूपी

LUCKNOW: धूमधाम से मनाया गया योग दिवस, बच्चों ने भी किया योग

LUCKNOW: धूमधाम से मनाया गया योग दिवस, बच्चो ने भी किया योग

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र के कई गांवो में योग दिवस मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने योग कर इसे अपने जीवन में उतारने की पहल की। इस मौके पर क्षेत्र के बच्चों ने भी योग दिवस पर योग किया।

प्रशिक्षक मुनींद्र भरत ने दिए सुझाव

इस अवसर पर गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद में क्षेत्र के कई गांव से आए हुए लोगों ने योग किया योग का महत्व बताते हुए पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक मुनींद्र भरत ने कहा कि जीवन ही योग है और योग ही जीवन है इसको समझने के लिए योग को अपने अंदर धारण करना और योग से तन मन स्वस्थ होता है और आत्मा प्रसन्न होती है।गीता में भी योग का वर्णन किया गया है।

योग दिवस हमारे लिए गर्व की बात

आज पूरा विश्व योग कर रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है।वही कस्बा निवासी परी गुप्ता और सेठ एमआर जयपुरिया राजाजीपुरम में अध्ययनरत यूकेजी की छात्रा 4 वर्षीय विधि पांडेय ने योग कर आम लोगों को योग करने का संदेश दिया। मलिहाबाद तहसील के लगभग 100 गांवों में योग घर घर तक पहुंचाया जा चुका है।

क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने किया योग

गौशाला प्रबंधक उमाकांत ने बताया की योग दिवस पर गौशाला प्रांगड़ में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोग योग करने पहुँचे और योग पश्चात वृक्षारोपण किया गया। मुड़ियारा,मुबारकपुर,मवई,अमानीगंज ,भदेसरमऊ,कसमंडी सहित कई अन्य गाँवो में तहसील प्रभारी रूपेश मिश्र के निर्देशन में योग सिखाया गया और क्षेत्र के अन्य गांवों के सैकड़ों लोगों ने योग किया।

Related posts

मासूमों के पुष्टाहार पर अधिकारियों की नजर

kumari ashu

सीएम बनने के बाद पहली बार विदेश का दौरा करेंगे आदित्यनाथ, जाएंगे म्यांमार

Rani Naqvi

एक बार फिर सदमें में आया बॉलीवुड, इस फेमस निर्देशक का हुआ निधन

mohini kushwaha