देश यूपी

योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

afs 1 योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

लखनऊ। आयुष फार्मासिस्ट संघ के बैनर तले हजारों फार्मासिस्टों ने आज योग दिवस के दिन वृक्षासन कर मुख्यमंत्री से मांगे पूरी करने की गुहार लगायी है। सरकार इनकी मांगो की तरफ ध्यान दे इसके लिए संघ से जुड़े फार्मासिस्टों ने एक दिन का उपवास भी रखा।

आयुष फार्मासिस्ट संघ ने राजकीय एवं संविदा समेत समस्त रिक्त पदों पर अविलम्ब विभागीय नियमों के तहत भर्ती करने की मांग की गयी है। संघ ने कहा है कि 1678 MO-CH के सापेक्ष 1678 आयुष फार्मासिस्टों के पदों का सृजन जिससे MO-CH को प्राप्त आयुष औषधि का भण्डारण एवं वितरण उचित ढंग से हो सके।

bharat a 2 योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

NHM में कार्यरत आयुष फार्मासिस्टों की वेतन विसंगति दूर करते हुए एलोपैथ फार्मासिस्ट के समकक्ष मानदेय,प्रदेश भर में आयुष विंगों में पँचक्रम हिजामा शुरू करते हुए आयुष नर्सों की नियुक्ति।

bharat a 3 योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

आयुर्वेद यूनानी औषधियों की गुणवत्ता के लिए प्राइवेट सेक्टर में मेडिकल स्टोर एवं औषधी निर्माण शालाओं में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता की मांग की है।

bharat a1 योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

योगासन तथा उपवास के जरिये सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ आर्कषित करने में राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष विद्द्याधर पाठक, आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री एवं महामंत्री देवेन्द्र यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष क्रम प्रवीण चौबे,राजेश सक्सेना एवं सत्यप्रकाश रॉय, नीरज पाठक, शिवम कटियार, राजकुमार, दिनेश कुमार, विनोद चौहान,योगेश शर्मा, कृष्ण कुमार, रामसागर मौर्य, राहुल रावत, नर्सेज़ उषा, सुभी, सोनी, प्रीति रस्तोगी, शालिनी, संजू यादव आदि पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

bharat a 7 योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

bharat a 6 योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लिया संकल्प

आयुष फार्मासिस्ट संघ के समर्थन में एकदिवसीय सामूहिक उपवास रखते हुए आयुष चिकित्सक डॉ धन्वन्तरि त्यागी ने कहा..युज्यते इति योग: ,योगश्चित्तवृत्ति निरोध:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संकल्प लें कि अष्टांग योग का सामान्य ज्ञान और किसी एक अंग का विशेष ज्ञान अवश्य करेंगे।

bharat a 8 योग दिवस: मांगों को लेकर वृक्षासन की मुद्रा में खड़े हो गये आयुष फार्मासिस्ट,देखिये तस्वीरें

Related posts

आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रूप से काम करने को तैयार है भारत और जापान- सुषमा स्वराज

rituraj

Agra News: जब पेट्रोल लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई महिला, आत्मदाह का प्रयास

Aditya Mishra

राजीव महर्षि के रूप में देश को मिला नया कैग, चुनाव आयुक्त बने सुनील अरोड़ा

Rani Naqvi