featured Breaking News देश

यमन से लोगों को निकालना अब संभव नहीं : सुषमा

shushma swraj यमन से लोगों को निकालना अब संभव नहीं : सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह स्पष्ट किया है कि भारत को युद्धग्रस्त यमन में अपना दूतावास बंद करना पड़ा है और अब इस अरब राष्ट्र से भारतीयों की निकाल पाना संभव नहीं है। सुषमा ने एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। उसने बताया था कि यमन की राजधानी साना से 127 किलोमीटर दूर हज्जाह में हैदराबाद की एक महिला अपने बच्चों के साथ फंसी है।

shushma swraj

सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्विटर पर बताया, “हमने अब तक 4,500 से ज्यादा भारतीयों और 2,500 से ज्यादा विदेशी लोगों को यमन से निकाला है।” उन्होंने बताया, “यमन के हालात को देखते हुए हमने भारतीयों से यमन छोड़ने का लगातर अनुरोध किया था। वहां के हालात के देखते हुए हमें साना में अपने दूतावास तक को बंद करना पड़ा।” उन्होंने कहा, “इसके बावजूद कई लोगों ने वहां रहने का फैसला लिया। जिन लोगों को वहां से निकाला गया, उनमें से भी कई वापस यमन लौट गए।”

सुषमा ने कहा, “अब हमारा वहां दूतावास नहीं है। यह युद्ध की स्थिति है। हम इस वक्त यमन से लोगों को निकालने की स्थिति में नहीं हैं।” यमन में 16 महीने से चल रहे गृह युद्ध में 6500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 25 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए। यहां शिया हौथी विद्रोहियों ने सरकार को हटा दिया। इसके बाद सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब राष्ट्रों की सेना ने यमन पर हमला किया।

 

Related posts

Uttarakhand News: अल्मोड़ा में बढ़ा उत्तराखंडी टोपी का क्रेज, PM मोदी ने गणतन्त्र दिवस पर थी पहनी टोपी

Rahul

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आए 5 हजार से ज्यादा केस

pratiyush chaubey

गोरखपुरः रात में चुपके से गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया, सुबह छोड़ने आया तो परिजनों ने कर दी हत्या

Shailendra Singh