featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

BARISH उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

पिछले 2-3 दिनों से कई राज्यों में बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची की शादी की सच्चाई

वहीं उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। कल शाम से ही मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला था, जिसे देखते हुए उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकती है हल्की बारिश

बीते हफ्ते उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद कुछ दिन मौसम ठीक रहा लेकिन अनुमान है कि आज से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। जिसके तहत कुमाऊं मंडल के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, जहां पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं

मौसम विभाग के अनुसार इसके अलावा गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश गर्जना और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। वहीं अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं चंपावत जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

30 मई से 1 जून तक येलो अलर्ट

वहीं गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 30 मई से 1 जून तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी रहेगा। यानी आने वाले अगले 3 दिन तक लोगों को मौसम परेशान करता रहेगा।

Related posts

भाजपा सांसद बीसी खंडूरी को राहुल गांधी ने सराहा, कहा सच बोलने पर मोदी ने इन्हें बाहर कर दिया

bharatkhabar

यहां बेजुबान जानवर भी सीख रहे हैं अंकों का गणित

Yashodhara Virodai

रायपुर के मेयर पर भड़के भाजपाई, बताया झूठा वादा करने वाला

Trinath Mishra