मनोरंजन

खत्म हुआ एक साल का इंतजार: निर्भय वाधवा ऊर्फ हनुमान

Hanuman खत्म हुआ एक साल का इंतजार: निर्भय वाधवा ऊर्फ हनुमान

सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर चर्चित पौराणिक शो संकट मोचन महाबली हनुमान ने अपनी दिलचस्प अवधारणा से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। भगवान हनुमान की जिंदगी की कहानी, जोकि बाल हनुमान के रूप में शुरू हुई थी, में अब लीप आयेगा। प्यारे 9 वर्षीय ईशांत भानुशाली, जिन्होंने बाल हनुमान का किरदार निभाया, ने अपने शानदार अभिनय कौशल से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। शो में लीप आने के बाद अब बाल हनुमान बड़े हो जायेंगे और यह किरदार प्रतिभाशाली अभिनेता निर्भय वाधवा निभायेंगे।

Hanuman

इस संबंध में हमने जब अभिनेता से सम्पर्क किया, तो उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘आखिरकार एक साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शो की कहानी में लीप आने वाला है और दर्शक मुझे बड़े हनुमान के रूप में देखेंगे।‘‘

इसके अलावा अभिनेता ने हमें बताया कि इस एक साल के दौरान उन्होंने अपना अधिकतर समय अपनी बाॅडी बनाने पर काम किया, ताकि वे भगवान हनुमान के किरदार के साथ न्याय कर पायें। उन्होंने कहा, ‘‘पहले ही दिन से, जबसे मुझे यह रोल दिया गया, मैं भगवान हनुमान की तरह बाॅडी बनाना चाहता था, जो मैंने पोस्टर में देखा था। इसलिये मैंने किरदार के साथ न्याय करने के लिये अपनी बाॅडी पर काम करना शुरू किया। अपने ऐब्स पर काम करने के बजाय, मैंने अपने पूरे शरीर कर काम किया। उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा लुक और शो में भगवान हनुमान के रूप में मेरा परफाॅर्मेंस पसंद आयेगा।‘‘

शो का आगामी ट्रैक दर्शकों को उनके टेलीविजन स्क्रीन्स से बांध कर रखने के लिये तैयार है। इसमें रामायण की महाकाव्य गाथा दिखाई जायेगी। पुराणों के अनुसार भगवान हनुमान, रावण द्वारा सीता का अपहरण किये जाने के बाद माता सीता का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लीप सीक्वेंस में शो का एक सबसे बड़ा हाइप्वांट नजर आयेगा।

Related posts

पूरी बच्चन फैमिली कोरोना की जब्त में, एश्वर्या और आराध्या को भी हुआ कोरोना..

Rozy Ali

कोरोना से ग्रस्त देशवासियों को मदद करेंगे अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना, फंड में जुटाए 1 करोड़ रुपए

Shailendra Singh

‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पर सेंसर बोर्ड चला सकता है कैंची

kumari ashu