featured देश राज्य

पुलिस की हिरासत में यशवंत सिंहा, किसानों के साथ कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

yashwant sinha

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला में किसानों की एक रैली का नेतृत्व कर रहे बीजेपी वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को पुलिस ने बीते सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। हालंकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया कर गया। दरअसल वो किसान विभर्द क्षेत्र के प्रति सरकार के रवैये का विरोध कर रहे थे। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

yashwant sinha
yashwant sinha

बता दें कि अकोला के जिला पुलिस अधिक्षक राकेश कालासागर का कहना है कि हमने बबंई पुलिस कानून की धारा 68 के प्रावधानों के तहत जिला कलेक्ट्रेट के बाहर करीब 250 किसानों के साथ गिरफ्तार किया गया था। आईपीएस अधिकारी का कहना है कि हिरासत में लिए लोगों को अकोला जिला जिला पुलिस मुख्यालय मैदान ले जाया गया। ये किसान अकोला जिला कलेक्टर के कार्यलय के बाहर कपास और सोयाबीन पैदा करने वाले किसानों के प्रति सरकार की कथित बेरूखी का विरोध कर रहे थे।

Related posts

दो पूर्वोत्तर राज्यों में वोटिंग जारी, मतदान केंद्र पर बम धमाके में व्यक्ति घायल

Rani Naqvi

रामलला के सामने साष्टांग दंडवत हुए पीएम मोदी, देखें खास तस्वीरें..

Rozy Ali

नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन में देरी होने पर सीएम नाराज, दिए कार्रवाई के निर्देश

Shailendra Singh