Breaking News featured देश राज्य

देश के नए CIC बने यशवर्धन कुमार सिन्हा

Yashvardhan Kumar Sinha becomes new CIC

सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) बन गए हैं. यशवर्धन कुमार सिन्हा ने शनिवार को मुख्यृ सूचना आयुक्त के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सिन्हा को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बिमल जुल्का के सेवानिवृत्त होने के बाद 27 अगस्त से ये पद खाली पड़ा हुआ था. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस पार्टी ने सर्च कमेटी द्वारा सीआईसी और सूचना आयुक्तों (आईसी) के पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों को लेकर सरकार को एक असहमति पत्र भी भेजा. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने चयन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया.

कौन हैं यशवर्धन कुमार सिन्हा

यशवर्धन कुमार सिन्हा पहले भी सूचना आयुक्त रह चुके हैं. यशवर्धन कुमार सिन्हा 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे. वो ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त भी रह चुके हैं.  62 साल के सिन्हा का कार्यकाल करीब तीन साल का होगा. सीआइसी या सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पांच साल या उनके 65 साल की उम्र के होने तक के लिए होती है.

Related posts

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

Sachin Mishra

कमांडर जनरल कवई की कमान में जापानी नौसेना जहाज कोच्चि पहुंचा

mahesh yadav

जम्मू-कश्मीर: यात्रियों से भरी मेटाडोर और कार पर पर गिरा पत्थर, 7 की मौत, 12 घायल

rituraj