Breaking News featured देश मनोरंजन

जल्द ही पर्दे पर धूम मचाएगी यश की KGF 2, जानें कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

WhatsApp Image 2021 01 30 at 12.18.30 PM जल्द ही पर्दे पर धूम मचाएगी यश की KGF 2, जानें कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

मुबंई। देश में आए दिन फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से कोई न कोई फिल्म रीलीज होती ही रहती है। जिसके चलते दर्शक फिल्म को देखने के लिए एक टक देखते ही रहते है। लेकिन जब बात उनकी पंसदीदा हीरों की फिल्म की बात हो तो फिर कहना ही क्या है। जैसा कि सभी जानते हैं अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ के चैप्टर 1 से लोगों के दिलों पर खूब राज किया। जिसके बाद दर्शक केजीएफ चैप्टर 2 के इंतजार में है। क्योंकि उन्हें आशा है कि पहले चैप्टर की तरह ही दूसरा चैप्टर भी पर्दे पर खूब तहलका मचाने वाला है। इसके साथ ही अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म इस साल 16 जुलाई को रीलीज होगी। इसकी जानकारी मेकर्स और फिल्म में लीड रोल निभाने वाले यश ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

संजय दत्त दिखाई देंगे दमदार विलेन के रूप में-

बता दें कि लोगों को इंतजार है उस घड़ी का तब राॅकी पर्दे पर धूम मचाएगा। इसके साथ ही बाॅलीवुड के बाबा कहे जाने वाले संजय दत्त भी मुख्य किरदार अधीरा के रूप में दिखाई देंगे। जब दो दमदार एक्टर आमने-सामने होंगे तो मचा आए गया ही। इसके साथ ही फिल्म में हिंदी, तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल हैं, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इनमें संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज और श्रीनिधि शेट्टी अहम किरदार में हैं। इसके साथ ही यश ने रिलीज डेट के साथ एक नया पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में वह हाथ में गन पकड़े हुए हैं और उनके पीछे के शेर की एक बड़ी मूर्ति बनी हुई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अपनी सीट बेल्ट को कस के पकड़ लो क्योंकि तारीख आ चुकी है।

प्रशांत नील ने फिल्म को किया डायरेक्ट-

इसके साथ ही फिल्म केजीएफ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में ही पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल काफी टाइट रहा था। फिल्म में संजय दत्त मुख्य विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर और टीजर आने के बाद से फैंस के बीच बेसब्री बढ़ गई थी। फिल्म का टीजर रॉकी भाई यश के बर्थडे पर रिलीज किया गया था। इसके साथ ही अब फैंस को 16 जुलाई का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

Related posts

इलाहाबाद हाई कोर्ट में नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति, इन्हें मिला पद

Aditya Mishra

इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के विधायक डॉ. हरिचंद मिड्ढा का हुआ निधन,3 दिन से थे डायलिसिस पर

rituraj

यूजीसी ने जंकफूड को लेकर विश्वविद्यालयों को जारी किया नोटिस

Rahul srivastava