featured मनोरंजन

यशराज फिल्म्स ने किया हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का एलान, इस अभिनेता को चुना गया

b day spl 1567990803 यशराज फिल्म्स ने किया हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का एलान, इस अभिनेता को चुना गया

नई दिल्ली। राजेश खन्ना की फिल्म दाग से शुरू हुआ यशराज फिल्म्स का सिलसिला अगले साल एक ऐसा चक्र पूरा करने जा रहा है, जिसमें हिंदी सिनेमा के इस पहले मेगास्टार के दामाद अक्षय कुमार के कंधों पर ये स्टूडियो एक बड़ी जिम्मेदारी रखने जा रहा है। अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष पर यशराज फिल्म्स ने हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्म रिलीज करने का एलान किया है, ये फिल्म मशहूर हिंदू राजा पृथ्वीराज चौहान की महागाथा है। अक्षय कुमार के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म का आधिकारिक एलान कर दिया।

1970 में निर्देशक यश राज चोपड़ा ने की थी

यशराज फिल्म्स की स्थापना मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक यश राज चोपड़ा ने की थी। वो अपने बड़े भाई बलदेव राज चोपड़ा के साथ आखिरी फिल्म इत्तेफाक करने के बाद अलग हो गए थे। यशराज फिल्म्स की पहली फिल्म दाग है, इसमें मुख्य भूमिका राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी ने निभाई थी। गुलशन नंदा के इसी नाम के मशहूर उपन्यास पर बनी इस फिल्म के निर्माण के लिए यश चोपड़ा ने 1970 में यशराज फिल्म्स की नींव रखी थी। ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी।

अक्षय के बर्थडे  पर आदित्य का गिफ्ट

साल 2020 यशराज फिल्म्स के लिए बहुत खास होने वाला है। इस स्वर्ण जयंती वर्ष को पूरी भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसका पहला एलान हुआ है फिल्म पृथ्वीराज के रूप में। इस फिल्म को लेकर सुगबुगाहट पिछले दो साल से चल रही थी लेकिन इसका आधिकारिक एलान अक्षय कुमार के 52वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर किया गया।

अक्षय ने कहा, ये मेरे लिए सम्मान की बात

निर्दयी आततायी मोहम्मद गोरी से लोहा लेने वाले पृथ्वीराज की बहादुरी के किस्से लोककथाओं से लेकर इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित हैं। यशराज फिल्म्स की इस पहली ऐतिहासिक फिल्म के एलान के बारे में अक्षय कुमार कहते हैं, ‘हिंदुस्तान के इतिहास के सबसे बहादुर और निडर राजा पृथ्वीराज चौहान का किरदार करना मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। जिन मूल्यों और संस्कृति की वजह से भारत की पहचान है, उनका प्रचार प्रसार करने वाले नायकों की गाथाओं को अमर बनाने और उनके बारे में लोगों को बताने की हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। फिल्म पृथ्वीराज एक कोशिश है, उनकी निर्भयता और उनके हौसले को दुनिया के सामने लाने की। मेरे जन्मदिन पर इस फिल्म का एलान हुआ है और इस वजह से ये मेरे लिए और खास हो चुकी है।’ फिल्म पृथ्वीराज को भारत का पहला ऐतिहासिक धारावाहिक चाणक्य बनाने वाले निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी निर्देशित करेंगे। उनकी पिछली फिल्म सनी देओल के साथ मोहल्ला अस्सी थी।

कंगना और अक्षय दिवाली 2020 पर आमने-सामने होंगे

कम लोगों को ही पता होगा कि दिवाली पर फिल्में रिलीज करने की परंपरा यशराज फिल्म्स में काफी पुरानी है। सबसे पहले दिवाली पर रिलीज होने वाली यशराज की फिल्म लम्हे है। उसके बाद यशराज फिल्म्स लगातार दिवाली पर फिल्में रिलीज करता रहा है। प्रोडक्शन हाउस की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें, दिल तो पागल है और वीर जारा सब दिवाली पर ही रिलीज हुईं। यहां तक कि करण जौहर की जिस फिल्म कुछ कुछ होता है को यशराज फिल्म्स ने वितरित किया, वह भी दिवाली पर ही रिलीज हुई। अगले साल दिवाली पर कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ को रिलीज करने का पहले ही एलान कर चुकी हैं। बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के सामने अपनी फिल्में रिलीज करने की कोशिशों में लगे अक्षय कुमार का अगले साल की दिवाली पर सीधा मुकाबला कंगना से होगा।

Related posts

फिर बढ़ सकता है डोकलाम पर विवाद, चीन ने किया सड़क का निर्माण

lucknow bureua

लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली-NCR से पलायन कर रहे मजदूरों पर बिहार के जल संसाधन मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Rani Naqvi

कोलकाता में 22 मई को पुन: डलेगी वोट, सिर्फ एक पोलिंग बूथ पर होगा मतदान

bharatkhabar