Breaking News featured यूपी राज्य

यमुना एक्सप्रेस वे पर स्कूल बस पलटी, एक स्कूल स्टाफ की मौत, 18 बच्चे घायल

yamuna यमुना एक्सप्रेस वे पर स्कूल बस पलटी, एक स्कूल स्टाफ की मौत, 18 बच्चे घायल
नई दिल्ली।  यमुना एक्सप्रेस वे से हिमाचल प्रदेश से ताजमहल देखने आ रहे बच्चों की स्कूल बस पलटने से एक स्कूल स्टाफ की मौत हो गई है, जबकि 18 बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था की घायलों में शामिल एक बच्चे का हाथ कट कर उसकी बॉडी से अलग हो गया है। घायलों को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यूपी के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए अच्छे से उपचार करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल हिमाचल प्रदेश के आलोक भारती स्कूल के बच्चे ताजमहल देखने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे से आगरा आ रहे थे, इसी दौरान आगर से पहले खंदौली में स्कूल बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
yamuna यमुना एक्सप्रेस वे पर स्कूल बस पलटी, एक स्कूल स्टाफ की मौत, 18 बच्चे घायल
घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोग राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़ पडे। स्कूली बच्चों की चीख पुकार के बीच लोगों ने कई बच्चों कों गंभीर हालात से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कूली बच्चों से भरी बस जैसे ही पलटी, चारों-तरफ चीख-पुकार मच गई। वहां जाकर देखा तो सामने दर्दनाक मंजर खड़ था और लहूलुहान हालात में बच्चें बस के अंदर पड़े थे।
वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुसिल ने राहत और बचाव के काम में स्थानीय लोगों की मदद की और घायल बच्चों को आगरा के हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाया और आगरा की इमरजेंसी में पांच घायल बच्चों को इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। आगरा के एएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है, और अभी एक स्कूल स्टाफ की मौत की खबर सामने आ रही है।

Related posts

अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल से मिलने का समय मांगा

Breaking News

देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख

Trinath Mishra

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में पुरोहित जता रहे विरोध, कहा मांगे ना मानी तो तेज होगा आंदोलन 

Rahul