featured खेल

WTC FINAL: बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल रद्द

WTC FINAL: टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश की भेट चढ़ा

WTC FINAL का मैच इंग्लैड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। आज का दिन भी बारिश के नाम रहा। चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह से तेज बारिश हो रही थी। बारिश का पानी बाउंड्री लाइन के पास भर गया। जिसे निकालना काफी मुश्किल हो रहा था। अब चैम्पियनशिप का खेल कल शुरू किया जाएगा।

न्यूजीलैंड टीम ने 101 रन पर दो विकेट खोएं

दूसरी पारी की शुरूआत में न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम 30 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार हुए और कॉनवे को 54 रनों पर इंशात शर्मा ने पवेलियन वापस भेजा। अभी किवी कप्तान विलियमसन 12 रन और रॉस टेलर 0 रनों पर नाबाद है।

लगातार बारिश जारी

पहले दिन बारिश की भेट चढ़ने के बाद मैच शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत के बाद एक के बाद एक करते सारे विकेट गंवा दिए । भारत ने 217 रन पर पारी खत्म की। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सघी हुई शुरुआत की और 101 रन पर सिर्फ दो विकेट खोएं।खेल का आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लेकिन साउथैम्पटन में आज सुबह से बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार आज का पूरा दिन बारिश के नाम ही रहेगा।

Related posts

भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

Shailendra Singh

हाफिज पर नजरबंदी बढ़ाने की याचिका वापस ली गई

Pradeep sharma

अजय शिर्के दोबारा चुने गए बीसीसीआई सचिव

bharatkhabar