featured खेल

WTC महामुकाबला: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

wtc final 1 WTC महामुकाबला: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का आज दूसरा दिन है। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें कि इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। और साउथैम्पटन में लगातार बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी टीम इंडिया

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। और टीम पूरा दमखम दिखाने को तैयार है। न्यूज़ीलैंड की टीम में प्लेइंग 11 में टॉम लाथम, डिवॉन कांवे, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बी जे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, नील वैगनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं।

टीम इंडिया की Playing XI

Playing XI- रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

विराट-विलियमसन के बीच प्रतिष्ठा की जंग

WTC के इस पहले फाइनल मुकाबले में विराट और विलियमसन के बीच प्रतिष्ठा की जंग होगी। इंग्लैंड की परिस्थितियां भले ही न्यूजीलैंड के अनुकूल हों लेकिन विराट सेना उनकी हर चाल नाकाम करने के इरादे से उतरेगी। दिग्गजों का कहना है कि अगर न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी जैसे गेंदबाज हैं। तो भारत के पास भी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी बॉलर हैं।

भारतीय खेमे में ताबड़तोड़ खिलाड़ी

न्यूजीलैंड टीम में जहां केन विलियमसन, रॉस टेलर और बीजे वाटलिंग जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। तो भारतीय खेमे में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं। और ये बल्लेबाज किसी भी तरह के बॉलिंग आक्रमण की हवा निकालने का दमखम रखते हैं।

क्या होगा अगर WTC फाइनल हुआ टाई ?

बता दें कि ICC ने कहा है कि मैच ड्रॉ या टाई होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता के रूप में ट्रॉफी दी जाएगी। इसके साथ ही 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। ये तब इस्तेमाल किया जाएगा जब पहले पांच दिन में 30 घंटों का खेल नहीं हो पाएगा।

Related posts

आज होगा भारत-श्रीलंका के बीच निर्णायक मैच, श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Breaking News

Breaking News

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा अयोध्या में बनेगा सिर्फ राममंदिर

mahesh yadav