Breaking News featured खेल

WTC FINAL 2021: पांचवें दिन का खेल खत्म, NZ पर भारत की 32 रन की बढ़त, रिजर्व डे तय करेगा चैंपियन

WTC FINAL 2021: पांचवें दिन का खेल खत्म, NZ पर भारत की 32 रन की बढ़त, रिजर्व डे तय करेगा चैंपियन

 

WTC FINAL 2021: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने न्यूजीलैंड पर 32 रन की बढ़त बना ली है। 30 ओवर्स के बाद भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 12 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 217 रन के जवाब में कीवी की पहली पारी 249 रन पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर न्‍यूजीलैंड टीम को 32 रन की बढ़त मिली। कीवी बल्‍लेबाज टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के आगे घुटने टेकते नजर आए।

भारतीय टीम को अच्छा लक्ष्य तय करना होगा

भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अच्छा टार्गेट सेट करना होगा। अगर भारतीय टीम ने 200 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा तो मैच में बराबरी का मुकाबला होगा। पिच पर तेज गेंदबाजों को काफ मदद मिल रही है। न्यूजीलैंड के पास तेज गेंदबाजों की अच्छी खासी फौज है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेदबाज इम्तिहान जरूर लेंगे।

भारतीय गेंदबाजों ने पासा पलटा

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्द शमी ने चार विकेट लिए, इशांत शर्मा ने तीन और आर अश्विन ने दो विकेट चटकाएं, रविद्र जाडेजा ने एक विकेट लिया। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान विलियमसन ने 49 रनों की पारी खेली, जबकि ग्रैडहोम ने 13 रन, जेमिनशन ने 21,वैगनर 0 रन पर आउट हुए, टिम साउथी 30 रन पर आउट हुए, जबकि बोल्‍ट सात रन पर नाबाद लौटे।

Related posts

ट्रंप टावर के बाहर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप

shipra saxena

सीएम योगी के आवास में सुरक्षा प्रभारी समेत 18 पुलिस कर्मी नदारद मिले

Nitin Gupta

सालाना उत्सव मकरविलक्कू के लिए खोला गया सबरीमाला मंदिर, भक्तों के लिए टीडीबी ने जारी की एडवाइजरी

Aman Sharma