September 27, 2023 1:08 pm
featured देश

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान बजरंग और साक्षी, रखी ये मांगे

Anurag Thakur 1 खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान बजरंग और साक्षी, रखी ये मांगे

रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों ने अनुराग ठाकुर के सामने 5 मांगें रखीं।

यह भी पढ़े

हरियाणा में नहीं थम रहा बवाल, प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर डटे किसान, जाम खुलवाने पर पुलिस-किसानों में झड़प

 

बजरंग और साक्षी ने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए।

अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा था कि सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार है। हमने उन्हें दोबारा बुलाया है। इससे पहले 24 जनवरी को खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बातचीत हुई थी और पहलवानों ने आंदोलन खत्म कर दिया था। हाल ही में 4 जून को रेसलर्स ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद बजरंग, साक्षी मलिका और विनेश फोगाट ने रेलवे में अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली थी। इससे खाप और किसान नेता नाराज थे।

 

 

रेसलर्स की 5 मांगें

1. WFI का अध्यक्ष महिला हो

2. बृजभूषण या उनकी फैमिली का कोई मेंबर WFI का हिस्सा न रहे

3. WFI के चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं

4. रेसलर्स पर दिल्ली में दंगा फैलाने की FIR रद्द हो

5. बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए

Related posts

अमित शाह ने असम में बाढ़ और घुसपैठ को बताया बड़ी समस्या, साथ ही विपक्षी दलों पर साधा निशाना

Aman Sharma

ट्विटर द्वारा मोदी पर हुए मजाक से भड़के पर्श रावल, बोले- बार वाला से बेहतर है चायवाला

Rani Naqvi

Navratri 7th Day: आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन, जानें मां कालरात्रि के मंत्र, भोग, आरती, महत्व और शुभ मुहूर्त

Rahul