देश खेल

शीतल के दिल के आखड़े में चित्त हुए योगेश्वर दत्त

yogeshwar datt शीतल के दिल के आखड़े में चित्त हुए योगेश्वर दत्त

नई दिल्ली।  ओलम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाकर भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त शादी के बंधन में बंध गए हैं। दत्त में खुशियों में शरीक होने के लिए सियासत और खेल की दुनिया के कई नामचीन हस्तियां पहुंची। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

yogeshwar datt शीतल के दिल के आखड़े में चित्त हुए योगेश्वर दत्त

पहलवान योगेश्वर दत्त शीतल के दिल के आखड़े में जाकर चित्त हो गए हैं। बता दें कि शीतल हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की इकलौती बेटी है। दहेज ना लेने का संदेश देते हुए योगेश्वर ने अपने ससुराल पक्ष से शगुन के रूप में मात्र एक रुपये लिए हैं।

इस मौके पर हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने योगेश्वर को एक खास तोहफा दिया है। शादी समारोह में खट्टर ने दत्त के गांव के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान करते हुए कहा कि योगेश्वर ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। योगेश्वर के गांव के लोगों की सारी मांगे पूरी होनी चाहिए। इस दौरान खट्टर ने योगेश्वर के गांव के लिए राजकीय कॉलेज खोलने का भी भरोसा दिलाया।

Related posts

दस अप्रैल को भारत बंद, आयोजकों का नहीं कोई पता

Rani Naqvi

Bharat Jodo Yatra In Haryana: 2 घंटे की देरी से हरियाणा में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल करेंगे जनसभा को संबोधित

Rahul

IND vs NZ 1st ODI: जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच

Rahul