धर्म

रोज पूजा करते समय लें हनुमान जी के ये 12 नाम, 10 दिशाओं में होगी रक्षा

HANUMAN JI रोज पूजा करते समय लें हनुमान जी के ये 12 नाम, 10 दिशाओं में होगी रक्षा

भगवान श्री राम को परमभक्त हनुमान जी की पूजा करते समय इन 12 नामों को जरूर लें। इस युग में अगर भक्त हनुमान के 12 नामों का स्मरण और जाप करने से आपका सारी तकलीफें, समस्याएं, व्याधियां दूर हो जाते हैं।

 

HANUMAN JI रोज पूजा करते समय लें हनुमान जी के ये 12 नाम, 10 दिशाओं में होगी रक्षा

 

ये हैं मंगलमूर्ति के 12 नाम

-हनुमान- एक बार देवराज इंद्र ने वज्र से संकटमोचन हनुमान जी की ठोढ़ी पर प्रहार किया और उनकी ठोढ़ी टूट गई। इसके बाद से ही उनका नाम हनुमान रखा गया था।

-अंजनिसुत- हनुमान जी की माता का नाम अंजनि था इसीलिए उन्‍हें अंजनिसुत के नाम से बुलाया जाता है। अपनी माता के नाम से बुलाया जाना हनुमान को अत्‍यंत प्रिय है।

-वायुपुत्र- वायु के देवता पवनदेव के वरदान से माता अंजनि ने गर्भ धारण किया और हुनमान को जन्‍म दिया इसीलिए वे वायुपुत्र भी कहलाते हैं।

-महाबल- श्री हनुमान महाबलशाली माने जाते हैं इस अपरिमित बल के चलते उन्‍हें महाबल कहा जाता है।

-रामेष्ट- श्री राम हनुमान के अराध्‍य है और वे उनके अति प्रिय भी हैं इसीलिए वे रामेष्ट हैं।

-फाल्गुनसखा- महाभारत के परम वीर अजुर्न का एक नाम फाल्‍गुन है और वे हनुमान जी के परम मित्र हैं इसलिए उन्‍हें फाल्‍गुन सखा कहते हैं।

-पिंगाक्ष- बजरंग बली के नेत्रों का रंग भूरा है इसलिए उन्‍हें पिंगाक्ष भी कहते हैं।

-अमितविक्रम- ऐसा कोई जिसका कौशल अदभुद हो और वो सदैव विजयी हो तो वो अमितविक्रम कहलाता है।

-उदधिक्रमण- सीता जी की तलाश में हनुमान जी ने समुद्र को लांघ लिया था और उदद्धि समुद्र का पर्यावाची है। तो सुद्र को लांघने वाला उदद्धिक्रमण कहलाता है यानि हनुमान।

-सीताशोकविनाशन- अशोक वाटिका में माता सीता को तलाश कर उनके शोक का नाश करने वाले हनुमान जी सीताशोकविनाशक कहलाते हैं।

-लक्ष्‍मणप्राणदाता- लक्ष्‍मण जी की प्राण रक्षा के लिए संजीवनी बूटी की कामना करने पर हनुमान जी पूरा पर्वत उठा लाये थे अौर उनके प्राण दाता बने।

-दशग्रीवदर्पहा- रावण के घमंड को चूर करने वाले हनुमान जी ये नाम उनकी इसी विशेषता को व्‍यक्‍त करता है।

ऐसा विश्‍वास है कि पूजा में हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप करने वाले की वे दसों दिशाओं और आकाश पाताल में रक्षा करते हैं।

Related posts

महाभारत से किस तरह तबाह हुआ था भारत, रौंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी..

Mamta Gautam

शारदीय नवरात्रि पर घर में ये 6 चीजों को, लाने से कभी नहीं होता धन का आभाव

Kalpana Chauhan

जानिए जया एकादशी का महत्व, ये है पूजा का शुभ महुर्त

Breaking News