धर्म

सद्बुद्धि के दाता हैं भगवान गणेश, बुधवार को ऐसे करें पूजा

ganesh ji सद्बुद्धि के दाता हैं भगवान गणेश, बुधवार को ऐसे करें पूजा

नई दिल्ली। बुधवार का दिन गणेश जी का विशेष दिन होता है, इसके अलावा बुधवार के दिन बुध ग्रह की भी पूजा की जाती है। अगर आपके घर के किसी भी सदस्य का बुध ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करने से आपको लाभ होगा। श्री गणेश की पूजा करने से आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी। गणपति जी को मोदक काफी अच्छा लगता है तो बुधवार को पूजा के दौरान प्रसाद के रुप में उन्हे मोदक का भोग लगाएं।

ganesh ji सद्बुद्धि के दाता हैं भगवान गणेश, बुधवार को ऐसे करें पूजा

 

इस तरह करें गणपति का पूजन

गणपति की पूजा के लिए धूप या दीपक जला कर उनकी पूजा अर्चना करें और उनकों सिंदूर, चंदन, दूर्वा, लड्डू या गुड़ से बनी हुई मिठाई का भोग लगाएं। गणेश की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करें :

प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।
तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयो: शिवाय।।
प्रातर्भजाम्यभयदं खलु भक्तशोकदावानलं गणविभुं वरकुञ्जरास्यम्।
अज्ञानकाननविनाशनहव्यवाहमुत्साहवर्धनमहं सुतमीश्वरस्य।।

अर्थ :

मैं ऐसे देवता की पूजा करता हूं, जिनकी पूजा स्वयं ब्रह्मदेव करते हैं। ऐसे देवता, जो मनोरथ सिद्धि करने वाले हैं, भय दूर करने वाले हैं, शोक का नाश करने वाले हैं, गुणों के नायक हैं, गजमुख हैं, अज्ञानता का नाश करने वाले हैं। मैं शिव पुत्र श्री गणेश से सुख-सफलता की कामना से भजन, पूजन और स्मरण करता हूं।

Related posts

21 मार्च 2022 का पंचांग: सोमवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को होती है पुत्र रत्न की प्राप्ति

mahesh yadav

Women’s Day 2021: काशी के अस्सी घाट पर गूंजेगा शिव तांडव स्त्रोत

Aditya Mishra