Breaking News featured बिज़नेस

दुनिया पर 164 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज, मुद्रा कोष ने दी वैश्विक मंदी की चेतावनी

imf दुनिया पर 164 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज, मुद्रा कोष ने दी वैश्विक मंदी की चेतावनी

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि दुनिभार में सार्वजनिक और निजी कर्ज काफी तेजी से बढ़ रहा है और इस समय दुनिया 164 लाख करोड़ डॉलर के कर्ज पर बैठी है, जिससे विश्व पर वैश्विक मंदी का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर मुद्रा कोष ने चेतावनी दी है कि अगर इसे जल्दी ही उतारा नहीं गया तो ट्रेंड को इतना खतरा होगा कि तमाम देशों को अपना कर्जा चुकाने में मुश्किल आ सकती है। इससे होने वाली मंदी से निपटने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं।

 

बता दें कि वैश्विक कर्ज को लेकर आईएमएफ हर छह माह में एक फिस्कल मॉनिटर रिपोर्ट जारी करता है। इसी रिपोर्ट के आधार पर मुद्रा कोष ने ये चिंता जाहिर की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 में ग्लोबल पब्लिक और प्राइवेट कर्ज बढ़ते हुए अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है और ये दुनिया की जीडीपी का 225 फीसदी है। इससे पहले साल 2009 में वैश्विक कर्ज अपने उच्च स्तर पर था,जिसके कारण उस दौरान अमेरिका भी दिवालिया हो गया। हालांकि भारत उस दौरान दिवालिया होने से बच गया था। imf दुनिया पर 164 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज, मुद्रा कोष ने दी वैश्विक मंदी की चेतावनी

मुद्रा कोष के फिस्कल अफेयर्स डिपार्टमेंट के प्रमुख विटोर गैस्पर ने कहा कि 164 ट्रिलियन का आंकड़ा एक बहुत ही विशाल संख्या होती है। जब हम आसान जोखिमों की बात करते हैं उनमें से एक बड़ा जोखिम पब्लिक और प्राइवेट कर्ज का उच्च स्तर है।  दनिया में निजी कर्ज बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है खासकर चीन में। दुनियाभर के कुल निजी खर्च का करीब 3 चौथाई हिस्सा तो सिर्फ चीन का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत ज्यादा कर्ज से देशों के खर्च बढ़ाने की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ेगा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से देशों से अपने फिस्कल डेफिसिट को लेकर निर्णायक कदम उठाने का सुझाव दिया है। कोष ने अमेरिका से गुजारिश की है कि वह अपनी फिस्कल पॉलिसी को फिर से तय करे। अमेरिका का फिस्कल डेफिसिट जिस गति से बढ़ रहा है, उस हिसाब से वह 2020 में 1 ट्रिलियन डॉलर यानी 1 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगा। IMF के मुताबिक कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में कुल कर्ज और जीडीपी का अनुपात खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।

Related posts

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में दागे 200 रॉकेट, UNSC में पहुंचा मामला

Trinath Mishra

रुहेलखंड में कांग्रेस को झटका, ब्रह्मस्वरूप सागर हाथ का साथ छोड़कर करेंगे साइकिल की सवारी

Pradeep Tiwari

कर्नाटक के कलबुर्गी से पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया, जाने क्या कहा

Rani Naqvi