दुनिया

7 अप्रैल से चीन के दौरे पर जाएंगी नॉर्वे की प्रधानमंत्री अर्ना सोलबर्ग

enn 7 अप्रैल से चीन के दौरे पर जाएंगी नॉर्वे की प्रधानमंत्री अर्ना सोलबर्ग

बीजिंग। नॉर्वे की प्रधानमंत्री अर्ना सोलबर्ग 7 अप्रैल से चीन के दौरे पर होंगी। बता दें कि उन्हें चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग  की तरफ से आमंत्रण गया था और अब वो 7 अप्रैल को वहां जाने वाली हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा, “हम सोलबर्ग की चीन यात्रा को महत्व देते हैं। इस दौरान वह चीन के नेताओं से मिलकर उनसे वार्ता करेंगी। द्विपक्षीय संबंधों और साझा हितों पर बात की जाएगी।” बता दें कि ये दौरा 11 अपऐल तक चलेगा।

enn 7 अप्रैल से चीन के दौरे पर जाएंगी नॉर्वे की प्रधानमंत्री अर्ना सोलबर्ग

बता दें कि इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और साझा हितों पर बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि चीन और नार्वे की दोस्ती काफी पुरानी है। चीन और नॉर्वे ने संबंधों और तालमेल को बढ़ाने के लिए पिछले साल दिसंबर में संयुक्त रूप से बयान जारी किया था।

मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच संबंधों के समक्ष नए अवसर हैं। सोलबर्ग की चीन यात्रा से राजनीतिक विश्वास और सहयोग बढ़ेगा। इसके साथ ही द्विपक्षीय संबधों का स्थाई विकास होने के भी आसार हैं।

Related posts

साउथ अफगानिस्तान में आतंकी हमले में 16 पुलिकर्मियों की गई जान

Anuradha Singh

हमजा शरीफ की संपत्ति का हुआ खुलासा, 411 मिलियन से अधिक की है संपत्ति

rituraj

नहीं माना चीन, भारत के विरोध के बावजूद पीओके में बना रहा पनबिजली परीयोजना

Breaking News