Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

बिल्ली का पायलट पर हमला, हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें पूरा मामला

cat in plane बिल्ली का पायलट पर हमला, हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें पूरा मामला

सुडान – हवाईजहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे कोई न कोई कारण होता है। जैसे इंजन में तकनिकी ख़राबी आदि। लेकिन आज आपको हवाईजहाज़ की एक ऐसी इमरजेंसी लैंडिंग से अवगत करा देते है जिसे पहले कभी आपने नहीं सुना होगा। बता दे कि एक यात्री विमान को सुडान की राजधानी खरतूम एयरपोर्ट पर वापस होने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि एक आक्रामक बिल्ली ने कॉकपिट में घुसकर पायलट पर अचानक हमला करना शुरू कर दिया।

बिल्ली ने तमाम क्रू मेंबरों पर भी किया हमला –
बताया जा रहा है कि विमान में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक आक्रामक बिल्ली ने कॉकपिट में क्रू सदस्यों पर हमला बोल दिया। जैसे ही खरतूम इंटरनेशल एयरपोर्ट से विमान ने उड़ान भरी वैसे ही एक आक्रामक बिल्ली विमान के कॉकपिट में पहुंच गया और पायलट पर हमला करना शुरू कर दिया। बुधवार को सुडान टारको के विमान की उड़ान कतर की राजधानी दोहा जाते समय बिल्कुल सामान्य थी। किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि एक अप्रत्याशित यात्री (बिल्ली) के हाईजैक की वजह से बीच रास्ते इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ेगी। इस घटना के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

विमान में कैसे पहुंची बिल्ली –
सुडानी मीडिया के मुताबिक अब तक यही अनुमान लगाया जा रहा है कि बिल्ली उस वक्त यात्री विमान में घुस गई होगी जब क्रू के सदस्यों ने जहाज की सफाई के लिए गेट खोला होगा। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि शरारती बिल्ली कॉकपिट में कैसे दाखिल हुई। स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान को खरतूम हवाईअड्डे पर एक हैंगर में खड़ा किया गया था, इसीलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि हैंगर से बिल्ली किसी तरह विमान में पहुंची होगी। फिलहाल, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। केबिन क्रू सदस्यों का कहना है कि बिल्ली एकदम से कॉकपिट में दाखिल हुई और आक्रमक हो गई। उसने एक तरह से पूरे कॉकपिट को हाईजैक कर लिया था। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के अलावा कोई कोई विकल्प नहीं बचा था। साथ ही आपको यह भी बता दे कि सुडानी मीडिया के मुताबिक सभी यात्रियों के सुरक्षित उतरने और किसी को चोट नहीं आने की बात कही जा रही है।

Related posts

जरूरत पड़ने पर काले धन के खिलाफ और सख्त कदम उठाएंगे : पीएम मोदी

shipra saxena

यूपी में अब इस दिन होगा तहसील और थाना दिवस का आयोजन

Shailendra Singh

दिवाली पर बन रहा गुरू-चित्रा नक्षत्र का महायोग

Rani Naqvi