दुनिया

दुबई में खुला दुनिया का सबसे उंचा होटल

dubai

दुबई। यहां दुनिया का सबसे उंचा होटल गेवोरा पिछले दिनों आम लोगों के लिए खोल दिया गया। यह होटल देखने में बेहद खूबसूरत है। इसमें सोने के दरवाजे लगाए गए हैं। विदित हो कि होटल गेवोरा 75 मंजिला इमारत में बना है। इसकी ऊंचाई पेरिस के एफिल टॉवर से भी 56 मीटर ऊंचा है। इतना ही नहीं यह होटल अब तक दुनिया के सबसे ऊंचे होटल जेडब्लू मेरियट मार्किस से भी बड़ा है। जेडब्लू मेरियट मार्किस की ऊंचाई 355 मीटर है, जबकि इसकी 356 मीटर है।

dubai
dubai

बता दें कि गेवोरा होटल देखने में काफी सुंदर है। इसकी पूरी इमारत ‘गोल्‍डन कलर’ में बनी है। इस होटल में सोने के दरवाजे लगाए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि यहां से बुर्ज खलीफा साफ दिखता है। यहां से गुजरने वालों की नजर इसकी सुंदरता पर स्वत: अटक जाती है।

वहीं गेवोरा होटल के 528 कमरे बेहद आलीशान और खूबसूरत हैं। इस होटल का सबसे छोटा कमरा भी 43 वर्ग मीटर का है। यहां पर 4 रेस्टोरेंट के अलावा हेल्थ क्लब और जकूजी भी बना है। इसके अलावा यहां 71वें मंजिल पर लग्जरी स्पा है। यहां ‘ओपन एयर पूल डेक’ भी है। होटल की छत पर बना पूल बार बेहद अलग है। 356 मीटर ऊपर बने पूल से पूरा शहर नजर आता है।

Related posts

अमेरिका ने कच्चे तेल के आयात पर छूट देने से खींचा हाथ, भारत-चीन पर पड़ेगा ज्यादा असर

bharatkhabar

क्रिप्टोकरेंसी मामले पर बोले पीएम मोदी, कहा- राष्टों को मिलकर काम करने की है जरूरत

Neetu Rajbhar

6.1 तीव्रता के भूकंप से फिर दहला जापान

shipra saxena