देश featured

एक मोटरसाइकिल पर 58 जवानों सवार होकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

world record

नई दिल्ली। सेना के जांबाज जवानों ने बेंगलुरू में एक मोटरसाइकिल एक एतिहासिक कारनामा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जहां उन्होंने येलाहंका एयर बेस में 58 लोगों की इस टीम ने एक साथ 500 सीसी की मोटरसाइकिल पर 1200 मीटर तक सफर कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया इससे पहले भी भारतीय सेना के जवानों का यह दल कई रिकॉर्ड बना चुका है।

world record
world record

बता दें कि रक्षा मंत्रालय के अनुसार टारनेडोज नाम की सेना के 58 जवानों की टीम ने बाइक पर करतब दिखाए। तिरंगा परिधान पहने इस टीम के ड्राइवर सूबेदार रामपाल यादव थे जिन्होंने संतुलन का शानदार प्रदर्शन किया। इस दो पहिया वाहन के दल के लीडर मेजर बनी शर्मा रहे। इस स्टंट को करने के लिए 58 जवानों की टीम लंबे समय से तैयारी कर रही थी। इस ऐक्ट के लिए जवान काफी दिनों से सिर्फ बिस्किट खा रहे थे और 100 मिली पानी ही पी रहे थे ताकि वजन को बाइक के अनुसार संतुलित रखा जा सके।

वहीं टोर्नाडोज मोटरसाइकल डिस्प्ले टीम के मेंबर ने इससे पहले दो बार प्रयास किया था लेकिन असफल रहे। तीसरी बार इस टीम ने जोरदार सफलता हासिल करते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम किया। बीते तीन दशकों में दुनिया भर में 1,000 शो कर चुकी इस टीम के नाम 20 वल्र्ड और नैशनल रिकॉर्ड हैं। इससे पहले इस टीम ने एक बाइक पर 56 सैनिकों के सवार होने का रिकॉर्ड बनाया था।

Related posts

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, जानिए कौन होगा अगला सीएम

pratiyush chaubey

योगी सरकार 2.0 मंत्रियों के लिए नए नियम, जानिए क्या होंगे दायरे

Neetu Rajbhar

मणिपुर में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के खास इंतजाम

Rahul srivastava