featured दुनिया देश

NRI गोद लेंगे भारत के 500 गांव

village NRI गोद लेंगे भारत के 500 गांव

अमेरिका में रहने वाले भारतीय अब भारत के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए एक बड़ा कमद उठाने जा रहे हैं। जिसमें वह भारत के 500 गोवों को गोद लेंगे। इस बात की घोषणा सिलिकॉन वैली में होने वाले बिग आइडियाज फॉर बेटर इंडिया सम्मेलन में 1 जुलाई को होगी। यह सम्मेलन OVBI (ओवरसीज वालंटियर फॉर बेटर इंडिया) की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन को अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर संबोधित करने वाले हैं।

village NRI गोद लेंगे भारत के 500 गांव

इस सम्मेलन में हजारों अप्रवासी भारतीयों के शामिल होने की अशंका लगाई जा रही है। OVBI अध्यक्ष के अनुसार किसानों के जरिए की जा रही आत्महत्या और बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें सहयोग की आवश्यकता पर 500 गांवों का चयन किया जा रहा है। उनके अनुसार 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए वह कृषि विशेषज्ञ, भूवैज्ञानिकों और उद्यमियों को अपने साथ में ला रहे हैं। वही 1 जुलाई को होने वाले इस सम्मेलन में भारत में मानव तस्करी शासन से जुड़ी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। आपको बता दें कि OVBI ने पिछले साल भी एक सम्मेलन को आयोजित किया था, इस सम्मेलन में ऑर्ट ऑफ लिविंग टीम के साथ कई सारे अमेरिकी विशेषर्ज्ञों को भी जोड़ा था।

Related posts

महाराष्ट्र में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे किसान, सड़क पर बहाया दूध

Pradeep sharma

लालू प्रसाद लगातार 10वीं बार बने आरजेडी प्रमुख, सर्वसम्मति से हुआ फैसला

Breaking News

उत्तराखंडःसड़क परिवहन देवभूमि में अब खतरे से खाली नहीं,सड़क दुर्घटना की संख्या तेजी से बढ़ी

mahesh yadav