दुनिया वायरल

चीन की रिसर्च लैब से लीक हुआ खतरनाक वायरस! रिपोर्ट में दावा

Good News: जल्द ही कोरोना से मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में सिर्फ 57 नए मरीज

कोरोना वायरस को फैलाने के लिए अमेरिका ने एक बार फिर से चीन पर निशाना साधा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वायरस चीन की रिसर्च लैब से लीक हुआ। बताया गया कि वुहान की इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को इस तरह बदला कि वो इंसानों को संक्रमित कर सके।

बदलाव को छिपाने की कोशिश हुई

ये भी आरोप लगाया गया है कि इस बदलाव को छिपाने की कोशिश की गई। रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिकन सांसद और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमिटी के सदस्य ने ये रिपोर्ट पेश की है। जिसमें बताया गया है कि वायरस फैलने के पीछे बुहान वायरॉलजी इंस्टीट्यूट का हाथ था।

अमेरिका की सरकार से भी फंड मिला था

इसमें अमेरिकी एक्सपर्ट भी शामिल थे। और इसे चीन के साथ अमेरिका की सरकार से भी फंड मिला था। रिपोर्ट में अपील की गई है कि इस घातक वायरस की उत्पत्ति की जांच की जाए। वायरस के वुहान से फैलने की थियरी को हटा देने का वक्त आ गया है। लैब में 12 सितंबर 2019 के पहले ही वायरस लीक होने के सबूत भी हैं।

रिपोर्ट में अपील की गई है कि वायरस की उत्पत्ति की जांच की जाए जिसने दुनियाभर में 44 लाख लोगों की जान ले ली।

Related posts

क्या आपने देखा है लोन देने का ये नया तरीका….

lucknow bureua

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग कजाकिस्तान पहुंचे

bharatkhabar

बलूच आर्मी कमांडर का आरोप, पाकिस्तान-चीन खत्म करने पर लगे बलूचों की पहचान

Vijay Shrer