featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.99 करोड़

arg covid testing World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.99 करोड़

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 27.99 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53.9 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 8.94 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी सोमवार, 27 दिसंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

कोरोना अपडेट : ओमिक्रोन संक्रमण का आंकड़ा 550 के पार, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,531 केस

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 52,259,716 मामले सामने आ चुके हैं वही  816,597 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,786,802 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 479,682 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,238,369 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 618,686 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 618,696, भारत में 479,682, मैक्सिको में 298,670, पेरू में 202,424, रूस में 298,165, इंडोनेशिया में 144,053, यूके में 148,324, इटली में 136,611, कोलंबिया में 129,729, ईरान में 131,348, फ्रांस में 123,627 और अर्जेंटीना में 117,020 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

सिद्धार्थ का शुरुआती सफर रहा सुहावना, एक्टिंग में आई थी दिक्कत

Trinath Mishra

पिस्तौल ने दिया धोखा तो दरोगा ने मुंह से किया ठांय-ठांय

mahesh yadav

वायुसेना के नए प्रमुख होंगे वीआर चौधरी, जानिए कौन हैं एयर मार्शल वीआर चौधरी?

Saurabh