featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 30.99 करोड़ के पार

India Corona cases last 24 hours World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 30.99 करोड़ के पार

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 30.99 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.9 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.44 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी मंगलवार, 11 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  61,457,928 मामले सामने आ चुके हैं वही 839,451 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 35,707,727 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 483,936 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,529,183 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 620,251 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 620,251, भारत में 483,936, मैक्सिको में 300,334, पेरू में 203,067, रूस में 310,513, इंडोनेशिया में 144,136, यूके में 150,712, इटली में 139,265, कोलंबिया में 130,395, ईरान में 131,915, फ्रांस में 126,708 और अर्जेंटीना में 117,543 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

3 मई की यात्रा के लिए बुक कराए गए हवाई टिकट का पूरा पैसा यात्रियों को वापस करें कंपनियां, सरकार ने दिए निर्देश

Rahul srivastava

Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाला बाहर, 17 दिन बाद मिली सफलता

Rahul

लखनऊः पुलिस लगाना चाहती है लगाम, ऑटोलिफ्टिर है बेलगाम

Shailendra Singh