featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 31.53 करोड़ के पार

वरिष्‍ठ वैज्ञानिक का दावा- नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर!.. पढ़िए पूरी खबर    

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 31.53 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55.1 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.51 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 13 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  62,727,044 मामले सामने आ चुके हैं वही 843,624 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 36,070,510 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 484,655 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 22,636,359 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 620,507 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 620,507, भारत में 484,655, मैक्सिको में 300,574, पेरू में 203,157, रूस में 312,010, इंडोनेशिया में 144,150, यूके में 151,493, इटली में 139,872, कोलंबिया में 130,460, ईरान में 131,972, फ्रांस में 127,294 और अर्जेंटीना में 117,595 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

पूर्व वित्त मंत्री की हालात बिगड़ी, पीएम, गृहमंत्री सहित वरिष्ठ नेता पहुंचे देखने

bharatkhabar

मैच ड्रॉ हुआ तो किसे मिलेगी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ की ट्रॉफी ?

pratiyush chaubey

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश, लौटेगी वापस ठंड

Sachin Mishra