featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 29.7 करोड़ के पार

लखनऊः फिर बढ़ा यूपी में कोरोना का खतरा, एक दिन में 43 नए मामले और 4 मरीजों की मौत

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 29.7 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.6 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.27 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 6 जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 57,649,131 मामले सामने आ चुके हैं वही 832,061 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 35,018,358 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 482,551 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,328,252 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा 619,654 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में  619,654, भारत में 482,551, मैक्सिको में 299,711, पेरू में 202,867, रूस में 306,710, इंडोनेशिया में 144,109, यूके में 149,761, इटली में 138,276, कोलंबिया में 130,140, ईरान में 131,778, फ्रांस में 125,787 और अर्जेंटीना में 117,346 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

अहोई अष्टमी 2021 : राधाकुंड में आस्था के सैलाब में लाखों ने लगाई डुबकी, अर्धरात्रि 12:00 बजे शुरू हुआ महास्नान

Neetu Rajbhar

अपनी नई पार्टी बनाएंगे प्रशांत किशोर, ट्वीट कर दी जानकारी , बोले शुरुआत बिहार से

Rahul

विशेष बातचीत: यूपी सरकार पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष, कहा- ये पुलिस को आगे कर…   

Shailendra Singh