featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.64 करोड़ के पार, 54.2 लाख से अधिक हुई मौत

यूपी के 17 जिले कोरोना मुक्‍त, अब इतने रह गए सक्रिय केस   

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 28.64 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.2 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.09 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी शुक्रवार, 31  दिसंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 54,286,545 मामले सामने आ चुके हैं वही 824,277 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,822,040 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 480,860 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,281,649 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा  619,248 तक पहुंच गया है।

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में  619,248, भारत में 480,860, मैक्सिको में 298,944, पेरू में 202,524, रूस में 301,791, इंडोनेशिया में 144,081, यूके में 148,893, इटली में 137,247, कोलंबिया में 129,866, ईरान में 131,527, फ्रांस में 124,538 और अर्जेंटीना में 117,146 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

तलाशी का दूसरा दिन: सामने आया साध्वियों के कमरों तक जाने का गुप्त मार्ग

Pradeep sharma

नेपाल के बाद क्या चीन के साथ मिलकर बांग्लादेश भारत को धोखा?

Mamta Gautam

वाराणसी में योगी ने किया मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

Srishti vishwakarma