featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: 40 करोड़ के पार वैश्विक कोरोना मामले, टॉप पर बरकरार अमेरिका

India Corona cases last 24 hours World Corona Update: 40 करोड़ के पार वैश्विक कोरोना मामले, टॉप पर बरकरार अमेरिका

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 40 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 57.6 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 10.04 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी बुधवार, 9 फरवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 77,025,027 मामले सामने आ चुके हैं वही 908,262 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 42,339,611 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 5,04,091 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 26,776,692 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 634,057 तक पहुंच गया है। 

वैश्विक स्तर पर क्या रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार

वैश्विक स्तर पर बात करें तो 26 जनवरी 2021 को कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंचा था। उसके बाद 14 अगस्त 2021 को कोरोना मामले बढ़कर 20 करोड़, 26 जनवरी 2022 को कोरोना मामले 30 करोड़ के के पार हो गए थे। और अब यह मामला 40 करोड़ के पार हो चुका है।

Related posts

जम्मू कश्मीर: नए साल पर माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल

Rahul

पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं

Trinath Mishra

दिल्ली में थमी गाड़ियों की रफ्तार, ऑफिस पहुंचने में लोगों को हुई देरी

shipra saxena