featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि जारी, 33.71 करोड़ के आंकड़ा हुआ पार

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 33.71 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55.6 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.71 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 20  जनवरी 2022 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

टॉप पर बरकरार है अमेरिका

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल  68,508,181 मामले सामने आ चुके हैं वही 857,672 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़े: Coronavirus India Update: देश में बढ़ कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए 3.17 लाख नए केस, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 9,287

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है भारत

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 37,901,241 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 487,020 लोगों की जान जा चुकी है। 

कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर है ब्राजील

वही कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है। जहां अब तक कुल मामले 23,433,277 सामने आए है। लेकिन कोरोना से मौतों के आंकड़े में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां पर मौत का आंकड़ा 622,121 तक पहुंच गया है। 

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में 622,121, भारत में 487,020, मैक्सिको में301,789, पेरू में 203,645, रूस में 316,852, इंडोनेशिया में 144,192, यूके में 153,376, इटली में 142,205, कोलंबिया में 131,437, ईरान में 132,132, फ्रांस में 128,641 और अर्जेंटीना में 118,628 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

रात को चाहिए अच्छी नींद तो सोने से पहले खाएं ये 5 चीजें, आएगी सुकून भरी नींद

Rahul

तेजस्‍वी को ज्ञान की कमी, लोकतंत्र में ‘बबुआगिरी’ काम नहीं आता- जदयू

rituraj

दौरे के दूसरे दिन राहुल ने बताया, यहां मार खा गई कांग्रेस

Pradeep sharma