Breaking News भारत खबर विशेष यूपी

धार्मिक यात्रा पर जाएंगे श्रमिक व उनके परिवारजन, सरकार करेगी विशेष मदद: पं0 सुनील भराला

sunil bharala bjp meerut धार्मिक यात्रा पर जाएंगे श्रमिक व उनके परिवारजन, सरकार करेगी विशेष मदद: पं0 सुनील भराला

मेरठ। श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं0 सुनील भराला ने आज सर्किट हाऊस में जनसुनवाई कर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे 5.5 कि0मी0 लम्बे पं0 मलखान सिंह भारद्धाज मार्ग जो कि पनवाडी-इकलौता-भराला-सिवाया मार्ग है, से संबंधित किसानों को जिनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है, में से 12 किसानों को आज 24 लाख 54 हजार रूपये की मुआवजा राषि का वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग से संबंधित किसानों को करीब 1 करोड 32 लाख का मुआवजा दिया जाना है। राज्य मंत्री पं0 सुनील भराला ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामों व शहरों में अनेको विकासपरक कार्य कराए जा रहे है, जिससे आमजन को सुविधा हो।

उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हितार्थ अनेको कल्याणकारी योजनाए संचालित की जा रही है, जिनका लाभ प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक तक पहॅुचे। इसके प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि श्रमिको व उनके परिवारों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। प्रदेष सरकार स्पेषल बसों द्वारा श्रमिको व उनके परिवारों को धार्मिक यात्रा पर भेजेंगी, जिसमें पष्चिमांचल व पूर्वांचल सहित प्रदेष के विभिन्न महत्वूपर्ण धार्मिक स्थलों को देखने का सुअवसर श्रमिको को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि उनके पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा श्रमिको के लिए चलायी जा रही योजनाओं में आर्थिक सहायता राषि को बढाया गया है। जिसका सीधा लाभ श्रमिको को मिल रहा है। इस अवसर पर अधिषासी अभियन्ता लो0नि0वि0 सी0पी0 सिंह, सहायक अभियन्ता जी0आर0 स्वरूप, अवर अभियन्ता एस0के0 शर्मा, किसान प्रदीप शर्मा, विकास शर्मा, अनिल शर्मा, कान्ती देवी व मनोज आदि उपस्थित रहे।

Related posts

रोहिंग्या मुस्लिमों का समर्थन करना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, किया सस्पेंड

Pradeep sharma

 कहीं अपराधियों का पनाहगार न बन जाए ऑटामोबाइल बाज़ार

sushil kumar

झारखंड में नाबालिग के साथ गैंगरेप और हत्या, मुखिया समेत दो गिरफ्तार

rituraj