Breaking News featured खेल

महिला क्रिकेट: Cricketer Meg Lenning का शानदार शतक, आस्ट्रेलिया विजयी

Cricket Meg Lenning

ब्रिस्बेन, एजेंसी। कप्तान मेग लेनिंग (Cricketer Meg Lenning) के बेहतरीन शतक (नाबाद 101) के दम पर आस्ट्रेलिया ने आज एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मैच मे न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (79) और एमी स्थारवेट (69) की पारियों के बूते 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 252 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 45.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह आस्ट्रेलिया की वनडे में लगातार 20वीं जीत है जिसमें लेनिंग के 14वें शतक के अलावा राचले हायनेस के 82 रनों का भी अहम योगदान रहा।

दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। हायनेस 89 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का मार कर 154 के कुल स्कोर पर आउट हो गई लेकिन लेनिंग टिकी रहीं। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 96 गेंदों का सामना कर नौ चौके और तीन छक्के लगाए। इससे पहले न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को छोड़कर उसका मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा। डिवाइन ने 115 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के मारे। एमी ने 73 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन ने चार विकेट लिए।

 

Related posts

Solar Eclipse: जल्द ही लगने वाला है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें किस राशि के जातकों पर होगा सबसे अधिक प्रभाव

Neetu Rajbhar

उत्तराखंडः किसान आंदोलन पर नड्डा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- कृषि कानून का किया था वादा, अब विरोध पर उतर आई

Hemant Jaiman

नए यूपी बीजेपी अध्यक्ष का बयान- मैं सांसद हूं, टोल फ्री हूं

Pradeep sharma