featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशः टी.बी.की रोकथाम के लिये भी काम करें महिला स्व-सहायता समूह-राज्यपाल

मध्यप्रदेशः टी.बी.की रोकथाम के लिये भी काम करें महिला स्व-सहायता समूह-राज्यपाल

मध्यप्रदेशः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज बालाघाट में अशासकीय संगठनों एवं महिला स्व-सहायता समूहों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों एवं वंचितों तक पहुंचाने में मददगार बनें। राज्यपाल ने समूहों की महिलाओं के अनुभवों को सुना और उनके कार्यों की सराहना की। इस दौरान जिला पंचयात अध्यक्ष रेखा बिसेन मौजूद थी।

 

मध्यप्रदेशः टी.बी.की रोकथाम के लिये भी काम करें महिला स्व-सहायता समूह-राज्यपाल
मध्यप्रदेशः टी.बी.की रोकथाम के लिये भी काम करें महिला स्व-सहायता समूह-राज्यपाल

इसे भी पढे़ःगुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा

पटेल ने कहा कि जिले से टी.बी. रोग के उन्मूलन के लिए भी काम करें। इस रोग का उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को टी.बी.से पीड़ित बच्चों अन्य लोगों का संरक्षक बनकर उनके उपचार में मदद करना चाहिए।महिलाओं ने राज्यपाल से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले उन्हें बैंक जाने में हिचक होती थी। जब से आजीविका मिशन के समूह से जुड़ी हैं, उनमें आत्मविश्वास आ गया है।

अब वे हर सप्ताह 25 रुपये की राशि समूह के खाते में जमा करती हैं। जरूरत पड़ने पर मात्र 2 प्रतिशत के ब्याज पर समूह की महिला सदस्यों को उधार भी देती हैं। इससे उनका समूह ही महिलाओं के लिए बैंक बन गया है। अब समूह के पास बड़ी राशि एकत्र हो गई है। समूह की महिलायें गांव के अन्य लोगों को भी ब्याज पर राशि उधार बांदने लगीं है।

महेश कुमार यादव

Related posts

नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में भाजपा जिलाध्यक्ष का भाई गिरफ्तार

rituraj

सचिवालय प्रशासन के अन्दर भी कटे गाडियों के चालान

piyush shukla

जानिए कौन है मादी शर्मा जिसने किया था यूरोपियन यूनियन के सांसदों को आमंत्रित

Rani Naqvi