खेल

टी-20 में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

i टी-20 में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

बैंकॉक। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 एशिया कप के फाइनल में इतिहास रचा है। झूलन ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल कर टी-20 में 50वां विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इस मैच में एक विकेट लेने वाली झूलन टी-20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने 60 मैचों में यह रिकार्ड अपने नाम किया है।

i

झूलन ने पाकिस्तानी पारी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर आयशा जाफर को बोल्ड कर यह रिकार्ड अपने नाम किया। यह उनका 50वां विकेट भी था। टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में एकता बिष्ट का नाम दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 36 मैचों में 45 विकेट दर्ज हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी।

Related posts

INDvsWI: भारत और विडींज के बीच चौथा वनडे मैंच आज, सीरीज में 1-1 की बराबरी

mahesh yadav

विश्व कप-2019: एशिया से होगी आधी टीमे, अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई

lucknow bureua

Commonwealth Games: राष्ट्रमंडल खेलों से पहले भारत को झटका, नीरज चोपड़ा हुए चोटिल

Rahul