यूपी

शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, ठेके पर किया हंगामा

meerut 12 शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, ठेके पर किया हंगामा

मेरठ। उत्तर प्रदेश में शराब के ठेके को लेकर महिलाओं का विरोध लगातार जारी है। ताजा मामला मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के ललसाना में क्षेत्रवासियों ने शराब का ठेका खुलने पर जमकर विरोध किया। इतना ही नहीं लोगों ने हंगामा भी किया और ठेका को जबरन बंद करा दिया।

meerut 2 3 शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, ठेके पर किया हंगामा

दरअसल मेरठ के ललसाना रोड पर एक स्विमिंग पूल के बराबर में शराब का ठेका खोल दिया गया। लोगों की माने तो लोग शराब पीकर इस स्विमिंग पूल में नहाते थे। जिसके बाद इलाके में आती-जाती लड़कियों को छेड़ना और लोगों को परेशान करने की हरकतें बढ़ गई थी। जिसके विरोध में आज पूरा मोहल्ला एकजुट हो गया। मौके पर हंगामे को देखकर पुलिस भी पहुंच गई और फिर लोगों ने पुलिस के सामने ही ठेके को जबरन बंद करा दिया।

meerut 2 3 शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, ठेके पर किया हंगामा

बता दें कि स्विमिंग पूल को पहले ही मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने तोड़ दिया था। जिसके बाद अवैध रूप से स्विमिंग पूल बनाया गया और अब उसके बराबर में ठेका खोल दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने भी इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए ठेके को बंद करा दिया।
rp shanu bharti शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, ठेके पर किया हंगामा शानू भारती, संवाददाता

Related posts

क्या प्रदेश सरकार है ब्राह्मण विरोधी, ब्राह्मणों की मौत पर बीजेपी नेता सुनिल भराला के दिखे तीखे तेवर

Rani Naqvi

यूपी डॉयल 100 सेवा से परेशान हुए पुलिस अधिकारी

kumari ashu

गोविंदा ने हराने के लिए ली थी दाऊद की मदद: राम नाईक

bharatkhabar