featured Breaking News देश बिहार राज्य

घर में नहीं था शौचालय, देवर-ससुर पर किया केस

toilet घर में नहीं था शौचालय, देवर-ससुर पर किया केस

पीएम मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान का असर अब हर जगह दिखाई दे रहा है। अब स्वच्छता का असर गांव में दिख रहा है और इसका एक नमूना बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है। यहां घर में शौचालय नहीं होने के कारण एक महिला थाने पहुंच गई। महिला का कहना है कि वह पिछले पांच सालों से खुले में शौच करने को मजबूर है।

toilet घर में नहीं था शौचालय, देवर-ससुर पर किया केस
toilet

पूरा मामला मीनापुर ब्लॉक के छेगन नेउरा गांव का है। पीड़िता का नाम रंगीला देवी है। जिसकी शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के बाद वह करजा थाने के सुनील के साथ रहने लगी थी। लेकिन घर में शौचालय ना होने के कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ना चाहते हुए भी उसे खुले में शौच करना पड़ता था। जिससे परेशान होकर वह कुछ दिनों पहले अचानक ही थाने पहुंच गई।

पीड़िता रंगीला देवी ने पुलिस को शिकायत लिखाई कि घर में शौचालय ना होने के कारण उसे अपने मायके में रहना पड़ता है। रंगीला देवी ने बताया कि उसके पति बाहर काम करते हैं। उसने अपने पति से घर में शौचालय बनवाने के लिए कई बार बोला है लेकिन फिर भी घर में शौचालय नहीं बनाया जाता। पीड़िता ने कहा कि उसके पति ने भी कई बार शौचालय बनाने की बात कही लेकिन फिर भी शौचालय नहीं बनाया गया। ऐसे में पुलिस के सामने जब पीड़िता के देवर और ससुर ने घर में शौचालय बनाने की बात की स्वीकर कर पुलिस को जल्द शौचालय बनाने का आश्वासन दिया तो पीड़िता ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

Related posts

दिल्ली को टिड्डियों के कहर से बचाएगा डीजे और ढोल?

Mamta Gautam

ये हैं ‘खतरनाक’ प्रत्याशी, देखें कैसे जीतते हैं चुनाव, इनका स्टाइल है अलग

bharatkhabar

मुस्लिम तृष्टिकरण के दाग को धोने निकली ममता, खेल रही हिंदू कार्ड!

Breaking News