मनोरंजन

मिलांज 2016 में कुछ अलग अंदाज में दिखा नारीशक्ति का जलवा

2016 मिलांज 2016 में कुछ अलग अंदाज में दिखा नारीशक्ति का जलवा

नई दिल्ली। मिलांज-2106 में कला के कई रूपों में आधुनिक भारत की नारीशक्ति और प्रतिभा की झलक देखने को मिली। फैशन शो हो या परिधानों का प्रदर्शन सभी ने उनकी प्रतिभा देखकर दांतों तले अंगुली दबा ली। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा पेश किए गए नाटक, संगीत, नृत्य ने भी समारोह की खूब रौनक बढ़ाई। इंडियन वूमेन पॉलिटेक्निक (आईडब्ल्यूपी) की छात्राओं के लिए शनिवार का दिन शानदार रहा। सालाना वार्षिकोत्सव ‘मिलांज: द ब्लेंड ऑफ आर्ट 2016’ में उनके द्वारा डिजाइन किए गए इथनिक, भारतीय-पश्चिमी और पश्चिमी स्टाइल के परिधानों को खासी सराहना मिली।

2016

‘मिलांज’ से छात्राओं को तमाम जानकारियां हासिल हुई और फैशन व लाइफ स्टाइल क्षेत्र का व्यावसायिक अनुभव हासिल हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को उद्योग के दिग्गजों के साथ ही ऐसे सक्रिय पेशेवरों से रूबरू कराने की कोशिश भी की गई, जो खुद बाजार के प्रतिस्पर्धी माहौल का सामना कर चुके हैं। उन्होंने छात्राओं को परामर्श देने के अलावा उनके साथ अपने मूल्यवान विचार भी साझा किए।

20161

इसके माध्यम से छात्राओं ने पढ़ाई के बाद सामने आने वाली मुश्किलों को समझा और उन्हें खुद के भीतर काम करने का जज्बा विकसित करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, “यह अवसर इस गतिशील उद्योग में शिक्षा के दोहन के लिए आवश्यक जुनून, ज्ञान और जानकारियां की उपलब्धता का एक अनूठा मिश्रण है। यह हकीकत है कि इस दौर में तमाम प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए मंच और पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते हैं, वहीं मिलांज एक ऐसा मंच है जो कारोबारी समुदाय के साथ काम करने के लिए छात्रों के पेशेवरों का एक नेटवर्क और अवसर मुहैया कराता है।”

आईडब्ल्यूपी के प्रबंध निदेशक विशाल निझावन ने कहा, “मिलांज के माध्यम से हम महिलाओं को मजबूत, उद्देश्यपूर्ण और आत्मविश्वासी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।” कार्यक्रम में रॉक शो, संगीत, नृत्य और नाटक आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शानदार फैशन शो ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पहले चरण में आईडब्ल्यूपी की छात्राओं ने इथनिक परिधानों के साथ रैंप पर प्रदर्शन किया, जिसमें भारतीय संस्कृति और उसकी धरोहरों की झलक भी नजर आई। दूसरे चरण में उन्होंने भारतीय-पश्चिमी और पश्चिमी परिधानों का प्रदर्शन किया, जिसमें शानदार रंग मिश्रण और डिजाइन का इस्तेमाल किया गया।

Related posts

बॉलीवुड की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने टॉपलेस होकर मचाया कहर, लोगों ने कमेंट कर पूछा घर में कोई कुछ नहीं कहता…

Shailendra Singh

क्या यही है बिग बी का ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का लुक?

kumari ashu

आखिर क्यों भारती ने चुना ड्रग्स का रास्ता! क्या स्टारडम ने भुला दिया ‘मुश्किल अतीत’?

Hemant Jaiman