featured Breaking News देश बिज़नेस

केंद्र सरकार से नाराज महिलाएं पीएम मोदी को भेजेंगी 1000 सैनेटरी पैड्स

modi pad केंद्र सरकार से नाराज महिलाएं पीएम मोदी को भेजेंगी 1000 सैनेटरी पैड्स

नई दिल्ली। एक तरफ तो सरकार लोगों से सुरक्षा- स्वास्थ और सफाई की बात करती है वहीं महिलाओं की सबसे बड़ी जरुरत सैनेटरी नैपकीन को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने पर बातें बढ़ गई हैं।नेताओं के साथ-साथ कई महिला संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया है। इसके तहत महिलाओं के हस्ताक्षर वाले और मैसेज वाले एक हजार सेनेटरी नैपकीन और पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे।

 

modi pad केंद्र सरकार से नाराज महिलाएं पीएम मोदी को भेजेंगी 1000 सैनेटरी पैड्स

बता दें कि सैनेटरी नैपकीन को जीएसटी के दायरें लिया गया है और उस पर 12 फीसदी टैक्स लगाया गया है जिसके चलते पैड्स की कीमतें बढ़ गईं हैं।सरकार के इस फैसले पर विरोध जताते हुए ग्वालियर में महिला संगठनों ने एक अभियान चलाया है।इसमें वो पैड्स पर अपने संदेश लिखकर पीएम मोदी को भेजेंगी।

महिलाओं का कहना है कि पैड्स जरुरी और आवश्यक सामग्री में आती हैं और इसकी जरुरत महिलाओं को नियमित तौर पर रहती है। यदि ये महंगा कर दिया तो महिलाएं इसका उपयोग करना बंद कर देंगी जो सीधे उनके स्वास्थ्य पर असर करेगा।महिलाओं ने कहा कि गांव में आज भी पैड्स का इस्तेमाल कम होता और महिलाओं को बीमारी पकड़ लेती है।अगर शहरों में भी इसके दाम बढ़ गए तो हमारे लिए इसका इस्तेमाल मुश्किल हो जाएगा।

Related posts

IND vs WI :वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा,देखें अब तक का अपडेट

mahesh yadav

रिश्तों के भंवर में फंसे शंकर सिंह वाघेला, दोस्त या समधी किस को देंगे वोट

Rani Naqvi

यूपी में पारा 0° पर पहुंचा जाने और शहरों में ठंड का हाल

Rani Naqvi