देश Breaking News

सवालों में मेट्रो की सुरक्षा, युवती ने मेट्रो स्टेशन पर लगाई फांसी

delhi metro 2 सवालों में मेट्रो की सुरक्षा, युवती ने मेट्रो स्टेशन पर लगाई फांसी

नई दिल्ली। आप तीसरी आंख यानि की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अकसर ये आवाज राजधानी की मेट्रो में सफर करते हुए सुनते होंगे। तीसरी आंख की निगरानी होने के बाबजूद मेट्रो का सुरक्षा घेरा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ताजा मामले में उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में एक युवती ने प्लेट फार्म में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

delhi metro 2 सवालों में मेट्रो की सुरक्षा, युवती ने मेट्रो स्टेशन पर लगाई फांसी

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने युवती को फंदे उतारकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतका के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है। जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार युवती की उम्र 28 वर्ष है। फिलहाल पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार सुबह करीब आठ बजे एक युवती कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या-2 के अंत में गई और रेलिंग के सहारे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। वहीं हैरानी की बात यह है कि कश्मीरी गेटे मेट्रो स्टेशन तीन अहम लाइनों से जुड़े होने के चलते आम जनता का अवागमन बड़ी संख्या में यहां रहता है। बावजूद इसके युवती को फंदे पर झूलते किसी ने नहीं देखा।

दिल्ली मेट्रो में इस तरह की वारदात का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं। गत दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक गभग 88 लोग अब-तक आत्महत्या करने का प्रयास कर चुके हैं, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है। जानकारों के मुताबिक खुदकुशी की ज्यादातर घटनाएं एलीवेटेड और भूतल वाले मेट्रो स्टेशनों पर हुई। भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर आत्महत्या के कम ही मामले सामने आए हैं।

आये दिन दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं जो सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़े कर रही हैं।

 

Related posts

एक्शन मोड में आए राहुल गांधी, हार पर सभी प्रभारियों से मांगी रिपोर्ट

bharatkhabar

बछेंद्री पाल की अगुवाई वाले ‘मिशन गंगे अभियान’ दल ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

mahesh yadav

बिहार की सियासी इफ्तार पार्टी में खिल उठे लालू परिवार के चेहरे, शत्रुघ्न से पूछा RJD से लेंगे टिकट?

mohini kushwaha