Breaking News featured देश

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रख रही हैं ‘करवाचौथ’ का व्रत

women karwachauth 1 पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रख रही हैं 'करवाचौथ' का व्रत

मेरठ। देशभर में आज करवाचौथ त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले व्रत को लेकर काफी उत्साहित है और जोरों-शोरों से तैयारियां करने में जुटी हुई है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल उपवास रखती है और शाम को चंद्रमा को साक्षी मानकर अपना व्रत खोलती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन गौरी पूजन भी काफी फलदायी होता है।

इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार का करवाचौथ काफी शुभ है क्योंकि इस बार करवाचौथ का महासंयोग करीबन 100 साल बाद पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार करवाचौथ रोहिणी नक्षत्र, बुधवार, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं गणेश चतुर्थी का संयोग है, जो कि ज्योतिष दृष्टि से बहुत ही अच्छा है। इसके साथ ही उनका मानना है कि इस बार का करवाचौथ व्रत रखने से 100 व्रतों का फल मिलेगा। इससे न केवल पति की उम्र लंबी होगी बल्कि संतान सुख भी प्राप्त होगा।

इससे साथ ही ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है। जैसे कि जो महिलाएं पहली बार ये व्रत रख रही है उनके लिए सास द्वार दी गई सरगी, बायना और विशेष रुप से लाल रंग के परिधान को अवश्य धारण करें। तो चलिए आज हम आपको इन्हीं तैयारियों का एक वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास की शुरुआत कर रही हैं।

rahul-gaupta (राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

यौन शोशण मामला: प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ जांच समिति से न्यायमूर्ति एनवी रमण हटे

bharatkhabar

तमिलनाडु में डीएमके के विधायक की  कोरोना वायरस से मौत

Rani Naqvi